27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा को लेकर चार मॉडल केंद्र बने

विधि व्यवस्था के मद्देनजर नियंत्रण कक्ष बनाया गया शहर में प्रतिदिन लगने वाले जाम की समस्या को ले परीक्षार्थी, परीक्षा से जुड़े पदाधिकारी व कर्मी दिखे परेशान छपरा (सदर) : इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान शहर के चार केंद्रों को मॉडल केंद्र बनाया गया है. डीइओ जयचंद प्रसाद श्रीवास्तव के अनुसार जिला स्कूल ओल्ड बिल्डिंग, राजकीय […]

विधि व्यवस्था के मद्देनजर नियंत्रण कक्ष बनाया गया

शहर में प्रतिदिन लगने वाले जाम की समस्या को ले परीक्षार्थी, परीक्षा से जुड़े पदाधिकारी व कर्मी दिखे परेशान
छपरा (सदर) : इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान शहर के चार केंद्रों को मॉडल केंद्र बनाया गया है. डीइओ जयचंद प्रसाद श्रीवास्तव के अनुसार जिला स्कूल ओल्ड बिल्डिंग, राजकीय कन्या उवि, विशेश्वर सेमिनरी एवं एलएनबी उवि को मॉडल केंद्र बनाया गया है. हालांकि इन केंद्रों पर प्रशासन द्वारा बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था का जहां निर्देश दिया गया है.
वहीं इन केंद्रों को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इन केंद्रों की मॉनीटरिंग डीइओ कर रहे हैं. परंतु, कुछ शिक्षकों एवं कर्मियों की मानें तो इन केंद्रों पर भी जलापूर्ति, शौचालय आदि की व्यवस्था चुस्त नहीं है. हालांकि डीइओ इन केंद्रों पर सर्वोत्तम व्यवस्था के लिए प्रयासरत हैं. केंद्रों पर नये पदाधिकारियों के भ्रमण पर एवं अनुमंडल स्तर पर विशेष न्यायिक पदाधिकारी की व्यवस्था की है जिससे विभिन्न थाना क्षेत्रों में कदाचार में संलिप्त लोगों पर जुर्माना, जेल, पर्यवेक्षण गृह, बालिका गृह भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाये.
वहीं जिला स्तर पर परीक्षा अवधि समाप्त होने के बाद राजकीय कन्या उच्च विद्यालय परिसर में बनाये गये वज्रगृह में छपरा सदर अनुमंडल के 64 केंद्रों की व्यवहृत उत्तर पुस्तिकाएं रखी जायेंगी. वहीं मढ़ौरा एवं सोनपुर अनुमंडल के क्रमश: सात तथा छह केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाएं वहां बनाये गये वज्रगृह में रखी जायेंगी जिन्हें दूसरे दिन छपरा मुख्यालय में बनाये गये राजकीय कन्या उवि परिसर के बारकोडिंग केंद्र पर लाने की व्यवस्था की गयी है. वहीं परीक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने यातायात व्यस्था को चुस्त करने के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास किया है जिससे परीक्षा के लिए विभिन्न केंद्रों पर जाने में छात्र-छात्राओं को परेशानी नहीं हो.
विभिन्न केंद्रों पर पहुंच परीक्षार्थी लेते रहे भौगोलिक स्थिति की जानकारी : परीक्षा शुरू होने के एक दिन पूर्व शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न केंद्र पर पहुंचकर परीक्षार्थी अपने-अपने केंद्रों की भौगोलिक स्थिति का जायजा लेते देखे गये जिससे परीक्षा के दिन केंद्र पर जाने में समस्या नहीं हुई है. वहीं छपरा-डोरीगंज रोड, छपरा-मांझी रोड, छपरा-जलालपुर, छपरा-नगरा रोड में बनाये गये विभिन्न परीक्षा केंद्रों में परीक्षा में शामिल होने के लिए शहर में जाम की समस्या से हो रही परेशानी के कारण परीक्षार्थी एवं अभिभावकों के चेहरे पर भी आवागमन की समस्या को ले परेशानी दिखी. शहर के विभिन्न लॉज या अन्य मकानों में वास्तविक किराये से ज्यादा किराया देकर रहने को विवश दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें