Advertisement
सारण : भीड़ ने हत्यारोपित समेत पांच के घर फूंके, जानें पूरा मामला
मढ़ौरा(सारण) : मढ़ौरा थाने के मुबारकपुर गांव में युवक की हत्या के बाद हिंसा भड़क गयी. प्रतिशोध में भीड़ ने रविवार को आरोपित समेत पांच लोगों के घरों को पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही मढ़ौरा थाने की पुलिस, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने के एक […]
मढ़ौरा(सारण) : मढ़ौरा थाने के मुबारकपुर गांव में युवक की हत्या के बाद हिंसा भड़क गयी. प्रतिशोध में भीड़ ने रविवार को आरोपित समेत पांच लोगों के घरों को पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही मढ़ौरा थाने की पुलिस, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची और आग पर काबू पाया. मृत युवक बलराम साह का शव उसके घर के सामने पड़ा हुआ था.
उसके परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी होने तक शव का दाह-संस्कार नहीं करने की बात पर अड़े हुए थे. हालांकि, शीघ्र ही आरोपितों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद परिजन शव के दाह-संस्कार के लिए तैयार हुए. इधर, एसपी हरकिशोर राय के निर्देश पर तरैया, इसुआपुर, खैरा, नगरा, गौरा थानाें की पुलिस वहां कैंप कर रही है तथा एसएसबी के जवानों ने भी पहुंच कर मोर्चा संभाल लिया है.
क्या है मामला
मुबारकपुर गांव के अमरनाथ साह के पुत्र बलराम साह (35 वर्ष) की हत्या शनिवार की रात को उस समय कर दी गयी, जब वह अपने घर के बाहर किसी काम से गया था. हत्या उसके बचपन के दोस्त ने ही की. कारण दोनों के बीच आपसी बातचीत के दौरान उत्पन्न विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल एसपी और डीआईजी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. हत्या के एक आरोपित को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement