27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण : शहीदों की कुर्बानी की बदौलत मिली आजादी

शहीद जयमंगल महतो का शहादत पखवारा समारोह मना शिक्षा मंत्री ने किया संबोधित अमनौर (सारण) : शहीदों की कुर्बानी के कारण ही यह देश आजाद हुआ. आजादी के बाद ही देश विकास के रास्ते परचम लहरा रहा है. अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान गंवाने वाले शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. […]

शहीद जयमंगल महतो का शहादत पखवारा समारोह मना
शिक्षा मंत्री ने किया संबोधित
अमनौर (सारण) : शहीदों की कुर्बानी के कारण ही यह देश आजाद हुआ. आजादी के बाद ही देश विकास के रास्ते परचम लहरा रहा है. अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान गंवाने वाले शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
उक्त बातें अमनौर में शहीद जयमंगल महतो के शहादत पखवारा समारोह के मुख्य अतिथि व बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने अपने संबोधन के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि शहीदों को जात व संप्रदाय के नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए. उनकी कुर्बानी की बदौलत सभी जाति व धर्मों के लोगों को आजादी मिली है. सरकार ने उनके परिजनों को सम्मान देने का काम किया है.
वहीं जदयू के सचेतक रामसेवक सिंह ने कहा कि अमनौर क्रांतिकारियों की धरती रही है जहां अंग्रेजी हुकूमत से यहां के वीर सपूतों ने लड़ाई लड़ी है जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता. जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अमनौर वीरांगना बहुरिया रामस्वरूपा देवी व शहीद जयमंगल महतो की आदमकद प्रतिमाओं का अनावरण ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
स्थानीय विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने सभा के दौरान वीरांगना बहुरिया रामस्वरूपा देवी व शहीद जयमंगल महतो की आदमकद प्रतिमा निर्माण अपने ऐच्छिक कोष से कराने की घोषणा की है.
इस दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक नंदकिशोर कुशवाहा, पूर्व विधायक मंटू सिंह, पूर्व विधायक छोटे लाल राय, बैजनाथ प्रसाद विकल सतेंद्र सहनी आदि नेताओं ने शहीद जयमंगल महतो की शहादत को लेकर अपने उद्गार व्यक्त किये. कार्यक्रम के पूर्व नेताओं ने शहीद जयमंगल महतो के चित्रों पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित की.
उक्त मौके पर मुख्य रूप से जदयू नेता नंदकिशोर सिंह, लालमुनि देवी, दीपक राज, मकसूद आलम, रामध्यान प्रसाद कुशवाहा, कामता प्रसाद, शशिकांत, मनन सिंह, नीरज शर्मा, अरुण सिंह, मुखिया पति बसंत सिंह आदि लोग उपस्थित थे. सभा का संचालन अमरेंद्र नारायण ललन ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें