23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिटफंड कंपनी पर पुलिस ने की छापेमारी

बनियापुर : सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार पर संचालित कथित चिटफंड कंपनी के कार्यालय में सहाजितपुर थानाध्यक्ष रामविनय पासवान पुलिस बल के साथ धावा बोल छापेमारी कर कार्यालय में मौजूद कागजात को खंगाला. कथित चिटफंड कंपनी पर युवकों को पढ़ाई के साथ कमाई का सब्जबाग दिखा युवाओं को ठगने और दिगभ्रमित की चर्चा जोरो […]

बनियापुर : सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार पर संचालित कथित चिटफंड कंपनी के कार्यालय में सहाजितपुर थानाध्यक्ष रामविनय पासवान पुलिस बल के साथ धावा बोल छापेमारी कर कार्यालय में मौजूद कागजात को खंगाला. कथित चिटफंड कंपनी पर युवकों को पढ़ाई के साथ कमाई का सब्जबाग दिखा युवाओं को ठगने और दिगभ्रमित की चर्चा जोरो पर थी. जिसकी भनक थानाध्यक्ष को लगी एवं त्वरित छापेमारी की. कंपनी का कार्यालय सहाजितपुर स्थित पेट्रोल पंप के सामने स्थित भवन में चलाया जा रहा था.

छापेमारी के दौरान कोई भी कागजात अथवा सामग्री नहीं मिलने से कंपनी के विषय में कोई अद्यतन जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाया है. जिससे कंपनी के चिटफंड होने का अंदेशा और प्रबल हो गया. थानाध्यक्ष ने दो दिनों के भीतर कंपनी के रजिस्ट्रेशन संबंधित कागजातों के साथ कर्मियों की सूची तथा कंपनी से जुड़े क्षेत्र के युवाओं की सूची की मांग की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सही कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि कंपनी द्वारा मैट्रिक तथा इंटर के छात्रों को नेटवर्किंग के साथ सॉफ्टवेयर की पढ़ाई पूर्ण कराने के लिये नामांकन के नाम पर छह हजार रुपये लिये जाते है.

नामांकित छात्र अपने जैसे दो छात्रों को खोज स्मार्ट लेग बनाता था. फिर लेग में आये छात्रों को 19 लेग बना लेने पर 40 लाख रुपये प्राप्त होने का प्रलोभन दिया जाता है. वही नामांकित छात्र को दो लेग पूरा करने पर प्रथम छात्र के खाते में नामांकन फीस की 10 प्रतिशत राशि वापसी का प्रलोभन दिया गया है. क्षेत्र के लगभग 40 से अधिक छात्रों के जुड़े होने की बात बतायी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें