36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की ट्रक व सात सौ टीन डालडा बरामद, दो धराये

मधुबनी जिले के मधवापुर से दोनों अपराधी धराये, डालडा को नेपाल में खपाने की फिराक में थे छपरा(सारण) : अंतरराष्ट्रीय ट्रक लुटेरा गिरोह का खुलासा पुलिस ने शनिवार को किया और इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. चालक की हत्या कर लूटे गये ट्रक व सात […]

मधुबनी जिले के मधवापुर से दोनों अपराधी धराये, डालडा को नेपाल में खपाने की फिराक में थे

छपरा(सारण) : अंतरराष्ट्रीय ट्रक लुटेरा गिरोह का खुलासा पुलिस ने शनिवार को किया और इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. चालक की हत्या कर लूटे गये ट्रक व सात सौ टीन डालडा भी बरामद कर लिया गया. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने शनिवार को पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकवा इनार के पास से एक ट्रकचालक समेत ट्रक का अपहरण कर लिया था और चालक की हत्या कर शव को मुबारकपुर गांव के पास फेंक दिया था. इस मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था.

उन्होंने बताया कि मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें रामबाबू गुप्ता और संतोष कुमार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि रामबाबू गुप्ता थाना साहरघाट का रहने वाला है जबकि संतोष कुमार मधुबनी जिले के बिहारी थाना मधवापुर के रहने वाला है. दोनों अपराधियों की निशानदेही पर 700 टीन डालडा तथा लूटे गये ट्रक को सारण पुलिस ने बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी अंतरराष्ट्रीय ट्रक लुटेरा गिरोह के सदस्य हैं जो मुख्य रूप से बिहार तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ट्रक लूट कर नेपाल में ले जाकर बेच देते हैं. इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

इस तरह हुई थी लूट व हत्या की घटना : अज्ञात अपराधियों 18 जुलाई की रात में ट्रक समेत चालक का अपहरण कर हत्या कर दी और ट्रक लूट कर फरार हो गये. लूटे गये ट्रक पर डालडा लदा हुआ था और वह पटना से सीवान ले जाया जा रहा था. इसी दौरान इस घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया गया. ट्रक मालिक पटना निवासी कुंदन सिंह ने लूट व हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. ट्रक चालक रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी गौतम कुमार सिंह था. घटना के बाद मुफस्सिल थाना में लूट व हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ट्रक में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ था. जीपीएस के आधार पर पुलिस ने छापेमारी शुरू की. इस दौरान अपराधी लगातार जगह बदलते रहे. इसी दौरान शनिवार की सुबह में मधुबनी जिले के बिहारी थाना क्षेत्र के माधवापुर में छापेमारी की गयी, जहां से लूट की ट्रक व सात सौ टीन डालडा बरामद किया गया.

हाजीपुर से पीछे लगे थे अपराधी : डालडा लदे ट्रक को लूटने के लिए अपराधी हाजीपुर से ही पीछे लगे थे. सोनपुर के पास ट्रक चालक ने एक लाइन होटल में खाना खाने के लिए रुका तो, अपराधियों ने वहां उसके बारे में जानकारी ले लिया. जब वहां से ट्रक लेकर चालक चला तो, अपराधियों ने चार पहिया वाहन से ओवरटेक कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकवा इनार के पास रोक दिया और चालक का अपहरण कर लिया तथा ट्रक लूट लिया. वहां से आगे मुबारकपुर गांव के पास चालक की हत्या कर शव को फेंक दिया. ट्रक लूटने के बाद अपराधी गड़खा-भेल्दी-मकेर-मुजफ्फरपुर के रास्ते मधुबनी लेकर चले गये. ट्रक में लगे जीपीएस सिस्टम के आधार पर ही पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में कामयाबी मिली.

आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा
मधुबनी में गिरफ्तार अपराधियों और बरामद ट्रक व सात सौ टीन डालडा को छपरा लाया जा रहा है. देर रात तक पुलिस अपराधियों को लेकर छपरा पहुंचने की संभावना है. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि सारण पुलिस के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है और गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में कई अन्य लूटकांडों का खुलासा होने की संभावना है. गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. मधुबनी समेत कई जिलों से अपराधियों के खिलाफ दर्ज कांडो का ब्योरा मंगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें