दरियापुर : दरियापुर-डेरनी सड़क मार्ग के ककरहट गांव के समीप ऑटो पलटने से एक 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गड़खा थाना के श्रीपाल बसंत गांव निवासी राजेंद्र महतो बेला बाजार से ऑटो पर बैठ डेरनी आ रहे थे. इसी क्रम में ककरहट गांव समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे राजेंद्र महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
वही एक और व्यक्ति को मामूली चोट लगी है. इस संबंध में मृतक के पुत्र आनंद महतो ने थाना में आवेदन देते हुए आरोप लगाया कि ऑटोचालक की लापरवाही से यह घटना हुई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया और ऑटो को जब्त कर ली गयी. मृतक राजेंद्र महतो की पत्नी लालमती देवी देवघर बाबाधाम पूजा करने गयी है. उन्हें क्या पता था कि जिस पति और पुत्र की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगने गयी है, जिसमें उसके पति ही काल के गाल में समा जायेंगे. इस घटना को लेकर मृतक के पुत्र आनंद महतो, रंजन महतो सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.