छपरा (सारण) : नगर थाना क्षेत्र के हथुआ मार्केट स्थित आईसीआईसीआई की शाखा से आठ लाख रुपये लूट कर भाग रहे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह घटना सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे की है.
लूट की घटना में शामिल अन्य अपराधी भीड़ का लाभ उठा कर फरार हो गये. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारी व पदाधिकारी आठ लाख रुपये बैग में रखकर एटीएम काउंटर पर लोड करने जा रहे थे. इसी दौरान एक अपराधी शाखा परिसर से रुपयों से भरा बैग छीन कर भागने लगा. इस पर बैंक कर्मचारियों ने शोर मचाया. गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने खदेड़ना शुरू किया.
इस बीच नगर थाने की पेट्रोलिंग पार्टी आ गयी. पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर अपराधी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से रुपये से भरा बैग बरामद किया गया. बैग में आठ लाख रुपये थे.