Advertisement
सारण : लूटपाट के बाद यात्री को चलती ट्रेन से फेंका
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर चलती ट्रेन में लूटपाट के बाद बदमाशों ने एक यात्री को नीचे फेंक दिया. शुक्रवार की सुबह रिविलगंज थाने के इनई गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर घायल यात्री को देखकर लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने आपबीती सुनायी. घायल यात्री मुजफ्फरपुर जिले के जाफरपुर […]
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर चलती ट्रेन में लूटपाट के बाद बदमाशों ने एक यात्री को नीचे फेंक दिया. शुक्रवार की सुबह रिविलगंज थाने के इनई गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर घायल यात्री को देखकर लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने आपबीती सुनायी.
घायल यात्री मुजफ्फरपुर जिले के जाफरपुर निवासी नवल किशोर सिंह है. उसने बताया कि कुर्ला से वह जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन से आ रहा था. रात में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने मारपीट कर उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. अपराधियों ने उससे ढाई हजार रुपये लूट लिये और ट्रेन से धक्का दे दिया. घायल यात्री ने बताया कि वह कुर्ला में मजदूरी का काम करता था.
उधर, बारिश की वजह से कुछ दिनों से काम नहीं चल रहा था तो वह वापस घर लौट रहा था. मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. चिकित्सकों के अनुसार घायल के सिर में गंभीर जख्म है.
इनई गांव के निवासी अर्जुन मांझी ने बताया कि रेलवे लाइन के किनारे यात्री खून से लथपथ पड़ा हुआ था. सुबह में खेत में हम लोग काम करने जा रहे थे तो यात्री को घायल अवस्था में देखा. आस-पास दिख रहे लोगों को जमा किया और उनके सहयोग से सड़क पर लाया गया. फिर टेंपो से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यात्री के पॉकेट में मिले एक कागज के आधार पर उसकी पहचान की गयी और परिजनों को मोबाइल से सूचना दी गयी.
इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. घायल का बयान दर्ज करने का प्रयास किया जा रहा है. दूसरी ओर घायल के परिजनों को अस्पताल प्रशासन ने सूचना दी. सूचना पाकर पहुंचे परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर लेकर चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement