36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण : अपहरण व हत्या समेत विभिन्न मामलों में 56 हुए गिरफ्तार

शिबू हत्याकांड मामले में एक अपराधी गिरफ्तार छपरा(सारण) : हत्या व अपहरण के पांच मामलों में वांटेड सात अपराधियों समेत 56 लोगों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने शराब के साथ सात कारोबारियों को भी गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से 50 लीटर देशी-विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस ने […]

शिबू हत्याकांड मामले में एक अपराधी गिरफ्तार
छपरा(सारण) : हत्या व अपहरण के पांच मामलों में वांटेड सात अपराधियों समेत 56 लोगों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने शराब के साथ सात कारोबारियों को भी गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से 50 लीटर देशी-विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस ने शराब की ढुलाई में संलिप्त एक बाइक व एक कार को जब्त कर लिया. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने सोमवार को दी.
उन्होंने बताया कि अपहरण कर हत्या करने के मामले में फरार एक आरोपी को भगवान बाजार थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
दो माह पहले भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गड़हीतीर मुहल्ले के शिबू पांडेय का अपहरण कर हत्या कर दिया गया था और शव को सरयू नदी के किनारे मिट्टी में दबा दिया गया था. पुलिस ने शव का नरकंकाल बरामद किया था और इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. यह तीसरी गिरफ्तारी है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी रिविलगंज थाना क्षेत्र के कटरा नेवाजी टोला निवासी स्व मंगरू राय के पुत्र बाल चंद्र राय है. गिरफ्तार अपराधी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. वह अपने घर पर आया था. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी.
उन्होंने बताया कि जलालपुर थाना क्षेत्र के बेलकूंडा गांव में हुई हत्या के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी तरह खैरा थाना की पुलिस ने खुदाइबाग में शनिवार की रात हुई हत्या के मामले में एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा मढौरा थाना की पुलिस ने हत्या के मामले में दो व जनता बाजार थाना की पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. रसुलपुर थाना की पुलिस ने जानलेवा हमला के दो मामले में आठ आरोपियों को पकड़ा है.
एकमा थाना की पुलिस ने गैंगरेप के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. नयागांव में शराब के साथ तीन व डोरीगंज में चार शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें