Advertisement
हरपुर गांव में झाड़-फूंक करने वाले वृद्ध की गोली मार कर हत्या
सुबह खून से लथपथ मिला शव, अपराधी फरार जलालपुर : थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में बीती रात घर के बाहर सोये एक 60 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी व भाग निकले. सिर में गोली लगने के कारण उक्त व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक किशुन पंचायत के […]
सुबह खून से लथपथ मिला शव, अपराधी फरार
जलालपुर : थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में बीती रात घर के बाहर सोये एक 60 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी व भाग निकले. सिर में गोली लगने के कारण उक्त व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक किशुन पंचायत के हरपुर गांव का रामबालक राम बताया जाता है. बताया जाता है कि वह झाड़-फूंक का भी काम करता था.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रामबालक राम प्रतिदिन की तरह रात्रि का भोजन कर घर के बाहर सो रहा था, तभी अज्ञात अपराधियों ने उक्त घटना को अंजाम दे फरार हो गये. अपराधियों ने इतनी चालाकी से उक्त घटना को अंजमा दिया कि घर के अंदर सोये हुए लोगों को भी इसकी भनक न लग पायी. जब अहले सुबह परिजनों ने देखा तो उक्त व्यक्ति पूरी तरह से खून से लथपथ गिरा पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी, जिसकी सूचना ग्रामीणों व उनके परिजनों ने तुरंत स्थानीय थाने को दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची जलालपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. इस घटना को लेकर आस-पास के लोग द्वारा तरह तरह के कयास लगाया जा रहा है.
कुछ लोगों का कहना था कि मृतक से कुछ दबंग लोगों द्वारा जमीन विवाद भी चल रहा था. इस बाबत उक्त व्यक्ति को उनके द्वारा कई बार धमकी भी दी जा चुकी थी जिसके कारण वह काफी सहमा हुआ रहता था. उधर, इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है.
डर से सहमे हुए हैं परिजन
मृतक रामबालक की हत्या के बाद पूरा परिवार सहमा हुआ है. मृतक के दो पुत्र राजकिशोर राम तथा बृजकिशोर राम है. दोनों दिल्ली में काम करते हैं. गांव पर छोटे भाई बृजकिशोर राम का परिवार रहता है. परिजन डर के कारण कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
इस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार रजक ने कहा कि हत्या के मामले में छानबीन की जा रही है. परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है. जल्द ही मामले में हत्यारों का पता लगा लिया जायेगा. अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
रामबालक झाड़-फूंक का करता था काम
मृतक रामबालक गांव में ही झाड़-फूंक करता था. उसके यहां भीड़ भी लगती थी. यह बात कुछ लोगों को नागवार लगती थी, इस बात की पुष्टि करते हुए मृतक का पोता मिथुन कुमार राम ने भी बताया कि दो साल पहले भी गांव के कुछ लोगों ने गांव में झाड़-फूंक नहीं करने की चेतावनी दी थी.
जिस पर मृतक गांव में यह काम करना भी छोड़ दिया था. लेकिन जो लोग उसके घर आ जाया करते थे. उन्हें झाड़-फूंक कर ठीक किया करता था, हालांकि अभी पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement