36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

167 बूथों पर मतदान आज

पंचायत उपचुनाव . 8 जोनल मजिस्ट्रेट, 55 गश्ती दल करेंगे निगरानी ईवीएम लेकर बूथों के लिए रवाना हुए गश्ती दल छपरा (सदर) : पंचायत उपचुनाव के लिए रविवार को सुबह सात बजे से संध्या पांच बजे तक होने वाले मतदान को ले सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. जिला प्रशासन ने विभिन्न 167 बूथों […]

पंचायत उपचुनाव . 8 जोनल मजिस्ट्रेट, 55 गश्ती दल करेंगे निगरानी

ईवीएम लेकर बूथों के लिए रवाना हुए गश्ती दल
छपरा (सदर) : पंचायत उपचुनाव के लिए रविवार को सुबह सात बजे से संध्या पांच बजे तक होने वाले मतदान को ले सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. जिला प्रशासन ने विभिन्न 167 बूथों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए 55 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के अलावा 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 8 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. इससे किसी भी मतदान केंद्र के साथ-साथ कमजोर मतदाताओं को डराने-धमकाने की कारगुजारियों में असामाजिक तत्व सफल नहीं हो सके. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि असामाजिक तत्वों से सख्ती से निबटे.पंचायत उपचुनाव के लिए 21 पदों के लिए 167 बूथों पर वोट डाले जायेंगे, जिसमें 88 हजार 893 मतदाता मतदान करेंगे.
इनमें सोनपुर के जिला पर्षद की सीट, गड़खा के मुखिया पद तथा तरैया व अमनौर प्रखंड के सरपंच पद के अलावा ग्राम पंचायत सदस्य के 16 तथा पंच के एक पद का चुनाव होना है. इसे लेकर संबंधित क्षेत्रों में मतदाताओं में सरगर्मी है. जिला प्रशासन ने भी मतदान को ले सभी मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री उपब्ध करा दी है.
8 जुलाई को होने वाले उप चुनाव के लिए गश्ती दल दंडाधिकारी विभिन्न 167 बूथों के लिए ईवीएम लेकर सुरक्षाकर्मियों के साथ रवाना होते देखे गये. 55 गश्ती दल बनाये गये हैं. वहीं मतदानकर्मियों को भी संबंधित प्रखंडों से मतदान के लिए जिला प्रशासन के द्वारा गाड़ी से भिजवाया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देश पर स्थानीय जिला स्कूल परिसर में सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेतनारायण, श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम आदि के देखरेख में इवीएम सौपने तथा पेट्रोलिंग पार्टी के पदाधिकारियों को उनका मानदेय भुगतान की प्रक्रिया पूरे दिन चलती रही.
सोनपुर, अमनौर, गड़खा तथा तरैया की चार सीटों के लिए मतगणना 10 को
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देश पर मतदान के तुरंत बाद वार्ड सदस्य तथा पंच के कुल 17 पदों पर मतगणना की प्रक्रिया 8 जुलाई की शाम को ही संपन्न हो जायेगी. जबकि सोनपुर के जिला पर्षद सीट, गड़खा के मुखिया तथा अमनौर व तरैया के सरपंच पद के एक-एक सीटों के लिए मतगणना का कार्य 10 जुलाई को होगा. मतगणना को ले सभी आवश्यक तैयारियां की गयी है.
क्या कहते हैं डीएम
8 जुलाई को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने को ले वार्ड सदस्य एवं पंच के पदों पर मतगणना 8 जुलाई की शाम ही संपन्न होगी. जबकि मुखिया, सरपंच तथा जिला पर्षद के सदस्यों के मतों की गणना 10 जुलाई को होगी. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए 8 जोनल, 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 55 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं, जिससे असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगाम लगायी जा सके.
सुब्रत कुमार सेन, डीएम, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें