शासन-प्रशासन का नहीं है अपराधियों में खौफ
Advertisement
बढ़ते अपराध के खिलाफ होगा जन आंदोलन
शासन-प्रशासन का नहीं है अपराधियों में खौफ सोनपुर : लचर कानून व्यवस्था तथा बढ़ते अपराध के खिलाफ जन आंदोलन किया जायेगा. सोनपुर में शासन-प्रशासन का अपराधियों में कोई खौफ नहीं है. सोनपुर में हत्या तथा लूटपाट पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता का नमूना है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है. इस शासन में कोई सुरक्षित […]
सोनपुर : लचर कानून व्यवस्था तथा बढ़ते अपराध के खिलाफ जन आंदोलन किया जायेगा. सोनपुर में शासन-प्रशासन का अपराधियों में कोई खौफ नहीं है. सोनपुर में हत्या तथा लूटपाट पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता का नमूना है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है. इस शासन में कोई सुरक्षित नहीं है. उक्त बातें सोनपुर के राजद विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने सोनपुर जैतियां के कुंदन कुमार सिंह के परिजनों से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहीं. विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने मृत कुंदन के परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया.
इसी बीच उन्होंने सोनपुर में बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा लगातार बढ़ रहीं आपराधिक घटनाओं पर सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय से फोन पर बातचीत की तथा उन्होंने सोनपुर में लूट, अपहरण एवं हत्या की घटनाओं से अवगत कराया. पुलिस के स्तर पर इसकी रोक के लिए ठोस कार्रवाई की मांग की. इसी क्रम में उन्होंने सोनपुर के एसडीओ सुधीर कुमार से फोन पर बातचीत की. बाद में विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने बताया कि अभी एक महीने पूर्व सोनपुर की वृंदावन कॉलोनी से फिरौती के लिए दूसरे जिले के अपराधियों ने एक छात्र का अपहरण कर लिया था. बैंकों के आसपास ग्राहकों के रुपये छीने जा रहे हैं.
अभी यह सब चल ही रहा था कि कि शनिवार को कुंदन की हत्या से यहां के कानून व्यवस्था की पोल खुल गयी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को सोनपुर में बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही एक महिला से बदमाशों ने रुपये छीन लिये और फरार हो गये.
यह चिंता का विषय है. विधायक ने सरकार तथा प्रशासन को चेतावनी दी है. साथ ही कहा कि एक साल के अंदर जितनी भी हत्याएं सोनपुर में हुईं हैं, उनमें सोनपुर पुलिस ने एक-दो को छोड़ किसी में गिरफ्तारी आज तक नहीं की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement