तीन बड़े कांडों का पुलिस ने किया उद्भेदन
Advertisement
हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
तीन बड़े कांडों का पुलिस ने किया उद्भेदन छपरा(सारण) : हत्या, लूट व अपहरण के तीन बड़े कांडों का पुलिस ने उद्भेदन करने और हथियार के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित संवाददाता […]
छपरा(सारण) : हत्या, लूट व अपहरण के तीन बड़े कांडों का पुलिस ने उद्भेदन करने और हथियार के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अपराधियों को मढ़ौरा थाना क्षेत्र गौरा ओपी अंतर्गत मोथहा रामपुर मुजवानी टोले से गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मुजवानी टोला में कुछ अपराधी लूटपाट की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी.
छापेमारी के दौरान चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों ने जिले में कई लूट व हत्या की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पकड़े गये अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल, एक देशी स्वचालित पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, हत्या के मामले में प्रयुक्त खून लगा एक चाकू समेत तीन चाकू, बारह हजार चार सौ रुपये व एक बाइक की बरामदगी की गयी.
सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गड़हीतीर मुहल्ले के दिनेश राय, संतोष कुमार, छपरा नगर थाना क्षेत्र दहियावां मुहल्ले के निवासी छोटू कुमार, मढ़ौरा थाना क्षेत्र के गौरा ओपी अंतर्गत रामपुर गांव के पवन कुमार ठाकुर शामिल हैं. लूटपाट की घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी पुलिस ने बरामद की है. इसके अलावा शिबू पांडेय की हत्या जिस चाकू से की गयी थी, उसे भी दिनेश राय की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद की है, जिसमें खून लगा हुआ है.
इन कांडों का हुआ खुलासा
जिले के गौरा ओपी अंतर्गत मोथहा रामपुर गांव के पास बंधन बैंक के कर्मचारी से 72 हजार रुपये तथा एक मोबाइल अपराधियों ने 8 जून, 2018 को लूट लिया गया था.
गौरा ओपी अंतर्गत नरहरपुर के पास 24 अप्रैल, 2018 को बंधन बैंक के कर्मचारी से 57 हजार रुपये राशि लूट ली गयी थी
भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गड़हीतीर सेनानी गली निवासी नरेंद्र पांडेय के पुत्र शिबू पांडेय का अपहरण 15 मई, 2018 को कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधी दिनेश राय की निशानदेही पर पुलिस ने शिबू पांडेय के शव का कंकाल बरामद किया गया.
बरामद कंकाल के साथ मिले जांघिया, शर्ट, गंजी, जनेऊ के आधार पर पहचान किया गया. शिबू पांडेय की हत्या रुपये के लेन-देन के विवाद में दिनेश राय तथा संतोष कुमार एवं अन्य चार पांच लोगों के साथ मिलकर हत्या कर दी गयी. दिनेश राय पहले भी कई बार जेल जा चुका है और अपहरण कर जिस शिबू पांडेय की हत्या की गयी, उसके खिलाफ पुलिस में आपराधिक मामला दर्ज नहीं है लेकिन वह भी आपराधिक प्रवृत्ति का था और दिनेश राय के साथ मिलकर अपराध की घटनाओं को अंजाम देता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement