23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तार व पोल लगाने वाली कंपनी के कंट्रेक्टर को लूटा

दाउदपुर (मांझी) : थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव में बुधवार की रात बिजली का तार व पोल लगाने वाली कंपनी के पेटी कंट्रेक्टर के साथ मारपीट कर और हथियार का भय दिखा कर अपराधियों ने 40 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन, गले की चेन व मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गये. जानकारी मिलने के […]

दाउदपुर (मांझी) : थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव में बुधवार की रात बिजली का तार व पोल लगाने वाली कंपनी के पेटी कंट्रेक्टर के साथ मारपीट कर और हथियार का भय दिखा कर अपराधियों ने 40 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन, गले की चेन व मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गये. जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष कमलेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. पुलिस ने दुधैला गांव के समीप नहर के पास से लूटी गयी ग्लैमर मोटरसाईकिल बरामद की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीटीएल कंपनी के पेटी कंटेक्टर संजय महतो के द्वारा बलेसरा गांव के समीप किराये पर कमरा लेकर अपने कर्मियों से बिजली के पोल व तार लगाने का काम कराया जा रहा है. रात में खाना खाकर संजय महतो कमरे के बाहर चौकी पर सोये हुए थे. कुछ दूर साइड में कर्मी सोनू कुमार और कुंज बिहारी सोये हुए थे, तभी चार की संख्या में हथियार से लैस चार अपराधी पहुंचे. संजय महतो को धक्का देकर जगाया तो वह सन्न रह गया. उनके हाथ में पिस्टल थे. उसने ज्यादा चालाकी नहीं करने की धमकी दी. अपराधियों ने बिछावन को उलट पुलट कर नीचे रखे दो मोबाइल फोन गले की चेन ले ली.

उसके बाद कमरे की चाबी देने को कहा. उसने बताया कि चाबी उधर साइड में सोये लोगों के पास है. इस पर अपराधियों ने पिटाई कर दी. डर कर उसने चाबी निकाल दी. उसके बाद पहले एक कमरे को खोलवाया, जिसमें खाना पकता था. कुछ नहीं मिलने पर दूसरे कमरे को खोलवाया. जिसमे अखबार के नीचे रखे गये 40 हजार रुपये ले लिये. उसके बाद मोटरसाइकिल की चाबी लेकर अपराधियों ने पेटी कन्टेक्टर को कमरे में बंद कर दिया और मोटरसाईकिल लेकर फरार हो गये. बाद में शोर मचाने पर बगल में सोये कर्मियों की नींद खुली तो कमरे को खोला. उसके बाद उसने घटना की जानकारी लोगो को दी. पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई. उसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया. कन्टेक्टर के द्वारा थाने में दो नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें