परसा : नगर पंचायत परसा के मस्तिचक स्थित रहमत बालिका गर्ल्स स्कूल में व्याप्त समस्याओं को लेकर छात्राओं ने विद्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी करते हुए बुधवार को पठन-पाठन बाधित किया. विद्यालय संचालित होने के समय साढ़े छह बजे तक छात्राएं विद्यालय परिसर पहुंच गयी. उस समय तक विद्यालय में मौजूद चार शिक्षकों व चार कर्मचारियों को छोड़ कोई नहीं पहुंचे थे. छात्राओं ने एकजुटता दिखायी तथा मुख्य गेट को बाहर से तालाबंदी करते हुए खुलकर विरोध किया. विद्यालय में तालाबंदी व छात्राओं की समस्याओं को सुनते ही वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सज्जाद हुसैन तथा संजय शुक्ला विद्यालय पहुंचते ही छात्राओं की समस्याएं सुनी. छात्राओं में रिंकी कुमारी,रुपाली चौहान,काजल कुमारी,साजिया प्रवीण,शम्मा प्रवीण,तनया चौहान ने शिकायत करते हुए कहा कि शिक्षक प्रायः देर से आते हैं. एचएम राजकुमार प्रत्येक दिन साढ़े दस बजे विद्यालय पहुंचते हैं.
छात्राओं को सुबह साढ़े छह बजे आने को कहा जाता है तथा शिक्षक आराम से आठ-साढ़े आठ बजे विद्यालय पहुंचते हैं. छात्राओं ने नौंवी कक्षा में नामांकन के लिए 115 के बदले 240 रुपये लिए जाने की शिकायत की. कई वर्षों से शैक्षणिक परिभ्रमण नहीं कराये जाने तथा अब्सेंटी नहीं जमा कराने वाली छात्राओं को अगली कक्षा में नामांकन के लिए 50रुपये अवैध रूप से लिये जाने की शिकायत की. इस दौरान शिक्षक-कर्मचारियों में हिमांशु कुमार,मुकेश कुमार,हरीश कुमार,स्नेहा सुमन,प्रियंका कुमारी,रजनीकांत जाबिर हुसैन,शैल वर्मा उपस्थित थी.प्राचार्य राजकुमार ने मोबाइल पर पूछे जाने पर बताया कि अचानक तबीयत खराब होने की वजह से अनुपस्थित है.