जनता को लाभ पहुंचाने में बैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण
Advertisement
बैंकों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था को करें दुरुस्त : डीएम
जनता को लाभ पहुंचाने में बैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण छपरा : सभी बैंकों की शाखा में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था को दुरुस्त करें और जिन शाखाओं में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, वहां पर जल्द इसकी व्यवस्था करें. उक्त बातें जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिला परामर्शदातृ समिति की बैठक को संबोधित करते हुए मंगलवार […]
छपरा : सभी बैंकों की शाखा में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था को दुरुस्त करें और जिन शाखाओं में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, वहां पर जल्द इसकी व्यवस्था करें. उक्त बातें जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिला परामर्शदातृ समिति की बैठक को संबोधित करते हुए मंगलवार को कही. उन्होंने कहा कि जिन बैंकों का जमा अनुपात और ऋण का औसत (सीडी रेशियो) कम है, वे अपने रेशियो में सुधार करें. जिलाधिकारी ने बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश बैंक अधिकारियों को दिया और इसका अनुपालन सुनिश्चित करने की सख्त हिदायत दी.
उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा चलायी जा रहीं लोक कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन एवं जनता को लाभ पहुंचाने में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसके निर्वहण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने जिले में संचालित होने वाली सभी बैंकों की एटीएम की संख्या की सूची बैंक वार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और एटीएम की खराबी के कारण कैश की निकासी नहीं होने, कैश लोड नहीं रहने के कारण ग्राहकों को कैश नहीं मिलने की समस्या को डीएम ने गंभीरता से लिया और कहा कि इसका समाधान करना शीघ्र सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जिन बैंकों के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, वे अति शीघ्र पार्किंग की व्यवस्था करें ताकि शहर में यातायात की व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित होती रहें. उन्होंने कहा कि सभी बैंक प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत अपने लक्ष्य को पूरा करें. अनुसूचित जाति-जन जाति से संबंधित योजनाओं में बैंक ऋण मुहैया कराएं ताकि इसका लाभ लाभुकों को मिल सके. उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित आवेदनों पर अति शीघ्र कार्रवाई कर निष्पादन करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि सर्टिफिकेट केस मामलों में बैंक अपर समाहर्ता, सारण के साथ आवश्यक विमर्श कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. उन्होंने मत्स्यपालन, पशुपालन एवं गव्य विकास से संबंधित ऋण के लंबित मामलों को अति शीघ्र पूरा करने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि जिन बैंक शाखाओं में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं वे सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करें. बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता, अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं संबंधित बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement