36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात बीमारी से तीन पशुओं की मौत, पशुपालकों में खौफ

बनियापुर : प्रखंड क्षेत्र के लैवा कला गांव में पशुओं में एकाएक फैली अज्ञात बीमारी से लाखों रुपये मूल्य के तीन दुधारू पशुओं की मौत हो गयी. वहीं दर्जनों पशुओं के उक्त बीमारी से आक्रांत होने से पशुपालकों में भय एवं दहशत का माहौल कायम है. स्थानीय बीडीसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह द्वारा मामले की सूचना […]

बनियापुर : प्रखंड क्षेत्र के लैवा कला गांव में पशुओं में एकाएक फैली अज्ञात बीमारी से लाखों रुपये मूल्य के तीन दुधारू पशुओं की मौत हो गयी. वहीं दर्जनों पशुओं के उक्त बीमारी से आक्रांत होने से पशुपालकों में भय एवं दहशत का माहौल कायम है.

स्थानीय बीडीसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह द्वारा मामले की सूचना जिला पशुपालन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी दिनेश दिनकर एवं पशु सलाहकार विजय राय को दी गयी. मगर समाचार प्रेषण तक बीमारी की रोकथाम की दिशा में किसी तरह की विभागीय प्रयास प्रारंभ नहीं किये जाने से पशुपालकों में काफी आक्रोश है. जिन पशुपालकों के पशुओं की मृत्यु हुई उनमें सिपाही सिंह एवं धर्मेंद्र राय की गाय, प्रभु राय की भैंस शामिल हैं. पशुपालकों ने बताया कि बीमारी के तहत पशु एकाएक गिर जा रहा है और उसके मुख एवं मलद्वार से रक्तस्राव होने लगता है. वही पांच से दस मिनट के अंदर पशुओं की मृत्यु हो जा रही है. पशुपालकों ने बताया कि प्रथम दृष्टया बीमारी का लक्षण एंथ्रेक्स नामक बीमारी का प्रतीत होता है, जिस पर विभाग पूर्णतः उन्मूलन का दावा करती है.
स्थानीय पप्पू सिंह ने पीड़ित पशुपालकों को मुआवजे दिलाने की मांग स्थानीय प्रशासन से की. इस संबंध में जब प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी दिनेश दिनकर से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि मेरा अनुबंध विगत 20 अप्रैल को समाप्त हो गया है. प्रखंड का प्रभार चलंत पशु पदाधिकारी शिवशंकर सिंह के जिम्में है जिनसे संपर्क नहीं हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें