मढ़ौरा : अगर आप किसी तरह के नशे का सेवन करते हैं या आपके सेवन करने वाली वस्तु में अगर 40 प्रतिशत भी अल्कोहल पायी जाती है तो, आपको जेल हो सकती है. अब पियक्कड़ों की खैर नहीं. थाना क्षेत्र के रुपराहिमपुर में खुलेआम रात को शराब पीना चार लोगों को महंगा पर गया, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने चारों के मुंह में ब्रेथ एनलाइजर मशीन जांच कर चारों को जेल भेज दिया. मालूम हो कि कुशवाहा लग्न अंतर्गत थाना के रुपराहिमपुर में बरात आयी थी और ऑर्केस्ट्रा देखने के दौरान कुछ ग्रामीणों के द्वारा बरातियों को झगड़ा कर उनको भगा दिया गया. खुद ऑर्केस्ट्रा व शराब का मजा लिया जा रहा था, जिसकी सूचना थानाध्यक्ष को फोन पर मिली.
थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को रुपराहिमपुर भेजा. जहां चार लोग मजे से शराब पी रहे थे. तब पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर जब ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया तो उनके शरीर में एल्कोहल की मात्रा 110 प्रतिशत के आसपास पायी. इसके बाद पुलिस ने शराब एक्ट के अंतर्गत चारों को जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रामबलेश्वर राय ने बताया कि रुप राहिमपुर के रामनरेश ठाकुर, रामबाबू सिंह कुशवाहा,अनिल पांडेय व अमनौर थाना के लखना निवासी कृष्णा सिंह को शराब पीने के मामले में जेल भेजे गये हैं. थाना में ब्रेथ एनलाइजर मशीन उपलब्ध है. इससे संदिग्ध सभी जगहों पर पियक्कड़ों की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.