मांझी : मांझी पुलिस ने जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से शराब से लदी एक कार सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही तस्करों के पास से पुलिस ने 60 हजार रुपये नकद और दो मोबाइलों की भी बरामदगी की है. गिरफ्तार तस्करों में सारण जिला के अलावा बलिया जिले के शामिल हैं. गिरफ्तार तस्कर बलिया जिले के नरहरि थाना क्षेत्र के बड़ा खेत गाओ निवासी सरद यादव का पुत्र रजनीश यादव, गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर गाओ निवासी बबन यादव का पुत्र कृष्णा यादव तथा सारण जिले के दाउदपुर थाना के निवासी उपेंद्र सिंह के पुत्र अखिलेश सिंह बताये जाते हैं.
थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि गुरुवार की देर शाम जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर सघन वाहन चेकिंग चल रहा था. इसी बीच उतर प्रदेश की तरफ से तेजी से होंडा सिटी कार आर रही थी. वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने कार को रोक कर जांच किया तो उसके अंदर 15 कार्टून अंग्रेजी शराब रखी हुई थी. उसके बाद तस्करों की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान साठ हजार रुपये नकद तथा दो मोबाइल बरामद किया गया. बरामद शराब की मात्रा 129 लीटर बतायी जाती है. तस्करों से कार की कागजात की संबंध में पूछताछ की. पुलिस को अंदेशा है कि कार चोरी की हो सकती है. हालांकि वाहन के मालिक का सत्यापन की जा रही है. इस मामले में गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध नयी उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया. वाहन चेकिंग में सअनि लालू प्रसाद मल्लाह,शिव शंकर दुबे, विश्वकर्मा यादव के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी शामिल थे.