तरैया : थाना क्षेत्र के पचरौड़ गांव में नहर के पश्चिम शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी का चौका लगाया यानि चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया. वहीं पुलिस प्रशासन चोरी के इस खेले में पूरी तरीके से क्लीन बोल्ड नजर आयी. चोर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. रात भर एक के बाद एक चोरों ने चार घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी. लोग पुलिस के उदासीन रवैये पर सवाल उठा रहे हैं. बता दें कि चोरों ने बारी-बारी से घरों में प्रवेश कर आसानी से लाखों रुपये की कीमती जेवरात समेत अन्य सामान लेकर चलते बने. घटना की किसी को खबर नहीं लगी. सुबह में जब लोग जगे,
तब घटना के बारे में लोगों को पता चला तथा पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पाकर तरैया थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंच जांच किये. चोरी मामले के उद्भेदन के लिए स्वान दस्ता टीम को बुलाया. जानकारी के अनुसार, चोर सबसे पहले उक्त गांव निवासी रामजन्म दास के घर में पेड़ के सहारे चढ़ कर छत पर गये तथा सीढ़ी से उतरकर घर में घुस गये तथा पूजा घर को निशाना बनाया. पूजा घर में ताला लगा था जिसे काट कर घुसे व बक्शे में रखा करीब 20 थान सोने व चांदी के जेवरात व 22 हजार नकदी निकाल लिया. साथ ही उक्त कमरे से तीन सूटकेस लेकर चले गये. बगल के कमरा में टांगे गये टी-शर्ट में रखे 9 हजार रुपये पॉकेट से निकाल लिये.
सुबह में तीन बजे जब घरवाले जगे तो घटना की जानकारी हुई. इसके बाद चोरों ने राजकिशोर सिंह के घर को निशाना बनाया खपरैल घर के बाहर बने शौचालय के द्वारा चोरों ने घर में प्रवेश किया. तथा सूटकेस व अन्य सामान जो एक कमरे में रखे थे. आराम से लेकर चलते बने. गृहस्वामी ने बताया कि सूटकेस में पांच थान सोने व चांदी के आभूषण थे. लगभग 25 हजार नकदी भी थे.
इसके बाद जगदीश राय के घर के अंदर प्रवेश कर चोरों ने पूजा घर में रखा ट्रंक बक्सा तोड़कर अन्य कीमती सामान तथा तीन सूटकेस लेकर चले गये.चौथा निशाना चोरों ने जलेश्वर राय के घर को बनाया, जहां गाय भैंस बेंच कर तकिया के नीचे रखे गये दस हजार रुपये भी चोरों ने उड़ा लिया. इन सभी गृहस्वामियों को घटना की जानकारी सुबह में जागने पर हुई खोजबीन के दौरान सूटकेस नहर किनारे घर से कुछ दूरी पर मक्के के खेत में मिला. जिसे तोड़कर चोरों से सभी सामान लेकर चलते बने. सूचना पाकर तरैया थाना पुलिस पहुंची तथा जांच की थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने स्वान दस्ता को बुलाकर मामले के उद्भेदन का प्रयास किया. परंतु, समाचार प्रेषण तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. वहीं सूचना पाकर तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय भी पचौड़र गांव पहुंचे. स्थिति का जायजा लिया उन्होंने पुलिस को शीघ्र चोरों को पकड़ने का निर्देश दिया. विधायक श्री राय ने कहा कि चोरी, डकैती, बाइक चोरी की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है. इस पर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है. स्वान दस्ता टीम में पीटीएस अशोक कुमार, मनोज कुमार उपस्थित थे. स्वान दस्ता टीम के निरीक्षण के दौरान सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.