28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरवल : अल्ट्रासाउंड और एक्सरे को तत्काल चालू कराएं

अरवल : जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उन्होंने सिविल सर्जन राजकुमार शर्मा को निर्देशित किया कि सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और एक्सरे जो बंद हैं, उन्हें तत्काल चालू कराएं. गर्भवती महिलाओं को रात में सिजेरियन ऑपरेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करें जो […]

अरवल : जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उन्होंने सिविल सर्जन राजकुमार शर्मा को निर्देशित किया कि सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और एक्सरे जो बंद हैं, उन्हें तत्काल चालू कराएं. गर्भवती महिलाओं को रात में सिजेरियन ऑपरेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करें जो डॉक्टर रात में अनुपस्थित रहते हैं उन पर कार्रवाई करें. सदर अस्पताल के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी भर्ती मरीजों को भोजन सुलभ कराएं. किसी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों को भोजन नहीं दिया जा रहा है.
ऐसे में कार्यरत एजेंसी की सेवा समाप्त कर उपयुक्त एजेंसी की बहाली करें. कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ अशोक कुमार के विरुद्ध आम लोगों से शिकायत मिलने पर उन्हें तत्काल हटाने का निर्देश दिया. निबंधन सह परामर्श केंद्र के मैनेजर चंदन कुमार को निर्देश दिया कि इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आने वाला है. घर-घर जाकर आर्थिक हल युवाओं के बल योजना के तहत विद्यार्थियों को जोड़ें. शिवदेनी साव कॉलेज कलेर और लारी कॉलेज में वाईफाई सुविधाओं की जांच करने के लिए डीपीओ को निर्देशित किया. पंचायती राज प्रभारी को हर घर नल का जल, पक्की नाली गली का कार्य अविलंब पूरा कराने को कहा. इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक बुलाने का निर्देश दिया.
डीएम ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जिले के सभी गांवों और टोलों में 31 दिसंबर तक बिजली व्यवस्था पूरा करें. प्रधानमंत्री ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत चयनित गांवों में बिजली और गैस कनेक्शन की सुविधा जल्द बहाल करें. आपदा से निबटने के लिए कहा कि 24 घंटा तैयार रहें, फायर बिग्रेड की खराब तीनों गाड़ियों की मरम्मत शीघ्र कराएं.
उन्होंने कहा कि नगर पर्षद के मुख्य पार्षद का चुनाव 10 मई को प्रस्तावित है, उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नगर पर्षद के कुल वार्डों की संख्या 25 हैं, मतदान में शामिल होने के लिए 19 वार्ड पार्षदों को पत्र दिया गया है. मुख्य पार्षद का चुनाव समाहरणालय सभाकक्ष में कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया. साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जैविक खाद बनाने के लिए किसानों को जागरूक करें. अनुमंडल पदाधिकारी और आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नये राशन कार्ड और नयी पीडीएस दुकान खोलने की प्रक्रिया को 1 सप्ताह के अंदर पूरा करें. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि छात्रवृत्ति की राशि 1 सप्ताह के अंदर विद्यार्थियों के खाते में स्थानांतरित करें. गर्मी को देखते हुए स्कूलों का संचालन सुबह 6:30 से 11:30 तक कराएं. शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन निकालकर पारदर्शी तरीके से शिक्षकों को नियुक्ति करें. परिवहन पदाधिकारी को गाड़ियों की सघन जांच करने तथा सड़क सुरक्षा के प्रति सभी प्रकार के आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. गव्य विकास नाबार्ड मत्स्य पशुपालन पदाधिकारी और जीविका को निर्देश दिया कि बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करें.
महादलित बस्तियों में शराब धंधे को बंद कराकर अविलंब मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, गो पालन, बकरी पालन आदि योजनाओं से जोड़ें. नोडल पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस कार्य में सक्रिय भूमिका निभाने का भी निर्देश दिया. साथ ही सभी कार्यपालक अभियंता के कार्यों की भी समीक्षा की गयी. बैठक में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे. इस आशय की जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें