Advertisement
नदियों के माध्यम से सारण के विकास को मिलेगी गति
छपरा (सदर) : तीन तरफ से नदियों से घीरे सारण जिले में नदी मार्ग से होते विकास की गति को तेज करने की संभावनाओं को तलाशने के मद्देनजर खान एवं भूतत्व विभाग के निर्देश पर कर्नाटक की छह सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम छपरा पहुंची. विशेषज्ञ टीम का नेतृत्व खनन विभाग के राज्य मुख्यालय के उपनिदेशक […]
छपरा (सदर) : तीन तरफ से नदियों से घीरे सारण जिले में नदी मार्ग से होते विकास की गति को तेज करने की संभावनाओं को तलाशने के मद्देनजर खान एवं भूतत्व विभाग के निर्देश पर कर्नाटक की छह सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम छपरा पहुंची. विशेषज्ञ टीम का नेतृत्व खनन विभाग के राज्य मुख्यालय के उपनिदेशक संजय कुमार कर रहें है.
इस दौरान एक ओर जहां पदाधिकारियों की टीम ने सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसपी हरकिशोर राय, डीटीओ जयप्रकाश नारायण आदि के साथ गंगा, गंडक, घाघरा में नाव के परिचालन, बालू के व्यवसाय के अलावा अन्य विभिन्न प्रकार के नदी से जुड़े व्यवसाय की स्थितियों की जानकारी पदाधिकारियों से ली. इस दौरान टीम के सदस्यों ने सोनपुर में गंगा से लेकर डोरीगंज, मांझी आदि विभिन्न स्थानों पर नदी क्षेत्र में भी जाकर भौगोलिक स्थिति के माध्यम से भविष्य में नदी के मार्ग से अन्य व्यवसाय की संभावनाओं का जायजा लेते रहे. इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि अपनी पूरी रिपोर्ट वे राज्य सरकार को सौंपेंगे. पदाधिकारियों ने पूछताछ में ये बात कहीं. ये स्थानीय पदाधिकारियों से इन नदियों के माध्यम से कई व्यापार संबंधी संभावनाओं के संबंध में फीडबैक मिला है. उधर विभिन्न घाटों पर दौरा करने के साथ-साथ नाव के माध्यम से पदाधिकारियों ने नदी के विभिन्न घाटों के साथ-साथ नदी में वाटर लेबल के संबंध में भी आंकड़े एकत्र किये. पदाधिकारियों ने कहा कि जबतक सारण जिले के तीन दिशाओं से घीरे सारण जिले में नदी के माध्यम से विभिन्न संभावनाओं की तलाश का आंकड़ा उपलब्ध नहीं हो जाता तब तक संभावनाओं की तलाश जारी रहेगी. इस अवसर पर सहायक खनन पदाधिकारी उमेश चौधरी, खनिज विकास पदाधिकारी राजीव कुमार भारती भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement