27 अप्रैल के अंक में खबर छापने के बाद जागा प्रशासन
Advertisement
पांच घंटे तक चला अिभयान, सड़क से अतिक्रमण साफ
27 अप्रैल के अंक में खबर छापने के बाद जागा प्रशासन छपरा (सदर) : सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शुक्रवार को पुलिस, प्रशासन, नगर निगम तथा परिवहन विभाग का संयुक्त अभियान छपरा शहर में अतिक्रमणकारियों तथा मानकों को नजरअंदाज कर वाहन चलाने वालों पर भारी पड़ा. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण, […]
छपरा (सदर) : सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शुक्रवार को पुलिस, प्रशासन, नगर निगम तथा परिवहन विभाग का संयुक्त अभियान छपरा शहर में अतिक्रमणकारियों तथा मानकों को नजरअंदाज कर वाहन चलाने वालों पर भारी पड़ा. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण, डीएसपी अजय कुमार सिंह, एमवीआई, नगर थानाध्यक्ष तथा निगम के आयुक्त अजय कुमार सिन्हा द्वारा गठित 12 सदस्यीय टीम जिनमें सीटी मैनेजर, कर संग्राहक, टैक्स दारोगा, कनीय अभियंता, भारत स्काउट गाइड ने अतिक्रमणकारियों तथा मनमाने ढंग से वाहन चलाने वालों पर जुर्माना तथा नोटिस देने का अभियान लगभग पांच घंटे तक विभिन्न मार्गों पर चला. इस दौरान ढाई सौ से अिधक अस्थायी दुकानोें को हटाया गया व सड़क पर स्थायी दुकानदारों के द्वारा िकये गये अितक्रमण को भी साफ कराया गया.
पदाधिकारियों के नेतृत्व में लगभग 60 से 70 पुलिसकर्मियों की टीम ने नगर थाना चौक से होते हुए साहेबगंज, मौना चौक, गांधी चौक, करीमचक आदि विभिन्न मार्गों में अभियान चलाकर नियम को ताक पर रखने वाले वाहनचालकों एवं दुकानदारों से जुर्माने की वसूली की गयी व नगर निगम को नोटिस देने का कार्य किया. साथ ही इस अभियान को लगातार चलाने का भी संकल्प दोहराया. प्रभात खबर द्वारा 27 अप्रैल के अंक में ‘ताक पर नियम, सड़कों पर अतिक्रमण से आमजन हो रहे हैं हलकान’ शीर्षक के माध्यम से समस्या को उठाया था, जिसे लेकर शुक्रवार को पहली बार प्रशासन के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने ऐतिहासिक वाहन जांच, सड़क पर लगाये वाहनों पर जुर्माना, दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण, चालान काटने, नोटिस देने की कार्रवाई की.
मांस-मछली आदि दुकान लगाने वालों पर भी होगी कार्रवाई
छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अब अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मौके पर चालान काटने एवं नोटिस देने की कार्रवाई लगातार की जायेगी. उन्होंने कहा कि यहीं नहीं सड़कों पर बेतरतीब ढंग से मांस-मछली का दुकान लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी यह अभियान चलाया जायेगा. वहीं नोटिस जारी करने के बाद भी जो दुकानदार अतिक्रमण खुद नहीं हटाते तथा जुर्माने की राशि जमा नहीं करते, वैसे दुकानदारों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बेहतर यातायात सुविधा बनाये रखना तथा अतिक्रमण हटाने में प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से लगातार कार्य किया जायेगा.
चार सौ वाहनों के चालकों से एक लाख रुपये हुई जुर्माने की वसूली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement