दाउदपुर(मांझी) : छपरा-सीवान मुख्य मार्ग के बनवार से पूरब बुधवार की अहले सुबह पिकअप वाहन का नियंत्रण चालक द्वारा खो देने से हुई हादसा के बाद चीख-पुकार मच गयी. कुछ लोगों का कहना है कि लगातार रात्रि में प्रोग्राम देने के कारण सभी थके थे. चालक को नींद आ जाने के कारण हादसा हो गया. जिसमें चनचौरा के रिमझिम आॅर्केष्ट्रा ग्रुप का पिकअप वाहन के पलट जाने से दो लोगों की घटना स्थल पर ही दबकर मौत हो गयी. जबकि एक युवक छपरा सदर अस्पताल जाकर दम तोड़ दिया.
घटना में तीन महिला समेत नौ लोग घायल हैं. जिनमें से दो का इलाज पटना पीएमसीएच और अन्य का सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है. घटना बुधवार की सुबह घटित हुई. जिसकी जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर स्थानीय लोग व पुलिस पहुंच गयी. लोगों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकाल कर छपरा इलाज के लिए भेजवाया.
मालूम हो कि मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी दशरथ महतो करीब 20 वर्षों से पूरे परिवार के साथ ससुराल में रहकर रोजी-रोटी के लिए रिमझिम आॅर्केष्ट्रा ग्रुप में एनाउंसर का काम करते थे. बरात वापसी के दौरान हुई दुर्घटना में दशरथ की मौत की खबर मिलते ही पत्नी कबूतरी देवी, अविवाहित पुत्री शिल्पी कुमारी, पुत्र राजन, राजा की चीखपुकार से गांव में मातमी माहौल छा गया. परिजनों की चीख चीत्कार सुन आस पड़ोस के महिला पुरुष पीड़ित परिवार का ढाढ़स बढ़ाया. वहीं ससुर चीनी महतो घटना सुनकर आश्चर्य में पड़े थे. परिजनों ने बताया कि दशरथ इसी धंधे से जुड़े रहकर पूर्व तीन बेटियों की शादी कर चुके हैं. साथ ही परिवार का भरण पोषण मेहनत मजदूरी के अलावे वैवाहिक कार्यक्रम में आॅर्केष्ट्रा ग्रुप में काम करते थे.