छपरा (सारण) : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर शहर में जागरूकता रैली सोमवार को निकाली गयी. रैली की शुरुआत समाहरणालय परिसर से किया गया. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः समाहरणालय में पहुंच कर समाप्त हुआ.
रैली में पुलिस पदाधिकारियों के अलावा स्कूल-कॉलेज के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना सभी नागरिकों का दायित्व है और इसका पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने के कारण सबसे अधिक दुर्घटना होती है. उन्होंने कहा कि वाहनों का परिचालन नियंत्रित गति में करना चाहिए. दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें बाइक चलाने के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करें. सभी तरह के वाहनों का परिचालन एक लेन में करें. दुपहिया- चारपहिया वाहन चलाते समय ओवरटेक नहीं करें.
उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना सबसे जरूरी है और नियम का उल्लंघन कर पुलिस से बचा जा सकता है लेकिन दुर्घटना होने पर जान माल की क्षति से नहीं बचा जा सकता है. इस मौके पर नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजीव नयन कुमार सिंह, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, यातायात प्रभारी राजेश कुमार सिंह आदि ने भाग लिया. इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना जयप्रकाश विश्वविद्यालय के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली में राजेंद्र महाविद्यालय, जगदम महाविद्यालय, जयप्रकाश महिला महाविद्यालय, एच आर कॉलेज अमनौर के स्वयं सेवकों ने भाग लिया.