23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान शिव परिवार की हुई प्राणप्रतिष्ठा, माहौल भक्तिमय

भेल्दी : अमनौर प्रखंड के चैनपुर मठिया गांव में सोमवार को श्रीधर बाबा के परम प्रिय शिष्य बालयोगी आर्य पुत्र सनातन धर्म के महारक्षक मुरारी स्वामी के नेतृत्व में ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच भगवान शिव, मां पार्वती गणेश और कार्तिकेय की प्राणप्रतिष्ठा की गयी. प्राणप्रतिष्ठा के बाद 24 घंटा के अखंड अष्टयाम […]

भेल्दी : अमनौर प्रखंड के चैनपुर मठिया गांव में सोमवार को श्रीधर बाबा के परम प्रिय शिष्य बालयोगी आर्य पुत्र सनातन धर्म के महारक्षक मुरारी स्वामी के नेतृत्व में ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच भगवान शिव, मां पार्वती गणेश और कार्तिकेय की प्राणप्रतिष्ठा की गयी. प्राणप्रतिष्ठा के बाद 24 घंटा के अखंड अष्टयाम प्रारंभ हुई.

जिसमें सैकड़ों महिला व पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. हरे राम हरे कृष्ण के महामंत्र से आस-पास के गांव में भक्तिमय माहौल बनी हुई है. मौके पर रामायण राय, बीरेंद्र राय झरीलाल राय,उमा शंकर राय, संदीप राय, मिथिलेश राय, जनक राय, सुरेंद्र राय, रमेश राय, श्रीकिशुन राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर चैनपुर मठिया गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा के दौरान भक्तों को संबोधन करते हुए सनातन धर्म रक्षक मुरारी स्वामी जी महाराज ने पति-पत्नी के मध्य संबंध कैसे होने चाहिए.

विषय पर प्रकाश डाला और गृहस्थ जीवन के संबंध में बताया कि भगवान शिव से कुशल गृहस्थ जीवन की कला सीखने को मिलती है.
कोइरीगांवा पंचायत ने लिखी विकास की नयी इबारत
क्या कहती हैं मुखिया
तमाम बदलावों के लिए पंचायत की जनता की सक्रिय भागीदारी महत्वपूर्ण है. प्रत्येक घर तक पीसीसी व नालों का निर्माण हमारा लक्ष्य है. इसमें बहुत हद तक सफलता मिली है. वार्डों को ओडीएफ करने में जन सहयोग की बड़ी भूमिका है.
राजकली देवी, मुखिया, कोइरीगांवा पंचायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें