दरियापुर : थाना क्षेत्र के रघुपुर भूसी तोला बांध पर भारत फाइनेंस इंश्योरेंस कंपनी के कर्मी से अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 80 हजार रुपया लूट लिया व भाग निकले. इस संबंध में सोनपुर डीएसपी पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि भारत फाइनेंस इंश्योरेंस कंपनी हाजीपुर के कर्मी मानुपुर, मुजौना बलवाहियां गांव से स्वयं सहायता समूह की महिला से वसूली कर हाजीपुर अपने कार्यालय वापस जा रहे थे.
इसी क्रम में भूसी तोला बांध पर दोनों किनारे से अपराधी ने घेरते ही हथियार भिड़ा दिया और बैग वाला रुपया छिन और बाइक की हैंडल लॉक कर चाबी को फेंकते हुए मोबाइल लेकर फरार हो गये. इस संबंध में कर्मी राजन कुमार ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की सूचना पर सोनपुर डीएसपी ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच जांच की और थानाध्यक्ष को अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी करने को कहा.