23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बूथों पर 1347 अधिवक्ताओं ने डाले मत

बिहार राज्य विधिक परिषद के चुनाव में अधिवक्ताओं ने किया मतदान छपरा (कोर्ट) : बिहार राज्य विधिक परिषद् के सदस्यों के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओ द्वारा किया जाने वाला मतदान संपन्न हो गया. मतदान के लिए निर्धारित अंतिम समय संध्या पांच बजे के बाद भी विधिमंडल के अधिवक्ताओं के कतार में खड़ा रहने के कारण […]

बिहार राज्य विधिक परिषद के चुनाव में अधिवक्ताओं ने किया मतदान

छपरा (कोर्ट) : बिहार राज्य विधिक परिषद् के सदस्यों के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओ द्वारा किया जाने वाला मतदान संपन्न हो गया. मतदान के लिए निर्धारित अंतिम समय संध्या पांच बजे के बाद भी विधिमंडल के अधिवक्ताओं के कतार में खड़ा रहने के कारण मतदान होता रहा. अधिवक्ताओं ने छपरा विधिमंडल से खड़े हुए पांच उम्मीदवारों यथा धर्मनाथ प्रसाद यादव, अजीत कुमार सिंह, सुरेंद्रनाथ सिंह, निर्मल कुमार और लाल नारायण सिंह के अलावा अन्य जिलों से खड़े उम्मीदवारों के पक्ष में अपना मतदान किया.
ज्ञात हो कि उक्त चुनाव में 1963 अधिवक्ताओं को मतदान करने के लिए तीन पोलिंग बूथ बनाये गये थे तथा जिसके लिए विधिमंडल के अध्यक्ष श्रीराम सिंह एक नंबर बूथ महामंत्री रविरंजन प्रसाद सिंह दो नंबर बूथ और उपाध्यक्ष मधुसूदन मंडल को तीन नंबर बूथ का पीठासीन पदाधिकारी नियुक्त किया गया था. मतदान कार्य शांतिपूर्ण ढंग से चलता रहा.
कहीं किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ. मिली जानकारी के अनुसार एक नंबर बूथ पर 429 अधिवक्ताओं ने तो दो नंबर पर 513 और तीन नंबर पर 405 अधिवक्ताओं ने अपना मतदान किया. महामंत्री रविरंजन प्रसाद सिंह ने बताया कि 1963 मतदाताओं में 1347 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. इस प्रकार 68.61 फीसदी मतदान हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें