सीजेएम न्यायालय में दाखिल हुआ मामला
Advertisement
नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख की ठगी
सीजेएम न्यायालय में दाखिल हुआ मामला छपरा (कोर्ट) : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक रेलकर्मी और उसके भाई द्वारा अपने पड़ोसी युवक से पांच लाख रुपये की ठगी कर लिये जाने का एक मामला सीजेएम न्यायालय में दाखिल कराया गया है. मामला दाखिल कराने वाला युवक मांझी थाना क्षेत्र का चेफुल निवासी […]
छपरा (कोर्ट) : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक रेलकर्मी और उसके भाई द्वारा अपने पड़ोसी युवक से पांच लाख रुपये की ठगी कर लिये जाने का एक मामला सीजेएम न्यायालय में दाखिल कराया गया है. मामला दाखिल कराने वाला युवक मांझी थाना क्षेत्र का चेफुल निवासी मुकेश कुमार सिंह है, जिसने इस मामले में अपने पड़ोसी व रेलकर्मी हरीश कुमार, जो दिल्ली में पदस्थापित है तथा उसके भाई रमेश कुमार को आरोपित बनाया है.
आरोप में कहा है कि पड़ोसी रमेश उससे 10 जुलाई, 2015 को मिला और कहा कि उसका भाई युवकों को रेलवे में नौकरी लगवाते हैं तुम दिल्ली चलो तुम्हें भी नौकरी लगवा देंगे, साथ में 50 हजार रुपये भी ले लेना. उसके विश्वास दिलाने पर वह रुपये लेकर दिल्ली गया जहां हरीश ने उससे पांच लाख रुपये में नौकरी दिलाने की बात कही और 50 हजार रुपये रख लिये. उसके बाद उसने बाकी की रकम भी ले ली और दिल्ली दौड़ाते रहा.
तीन वर्ष बीतने के बाद भी जब नौकरी नहीं दिलवायी, तो पैसा वापस करने को कहा तब वे पैसा वापस करने में आनाकानी कर रहे हैं. सीजेएम ने इस मामले को कार्रवाई के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट दिव्या शेखर के कोर्ट में भेजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement