28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित कांडों के निबटारे के लिए लगेगा अनुसंधान मेला

18 व 30 को होगा आयोजन , दस हजार कांडो की होगी समीक्षा एसपी से आईओ तक रहेंगे मौजूद छपरा(सारण) : लंबे समय से लंबित कांडों के निबटारे में आयेगी तेजी. इसके लिए सारण जिले में पहली बार अनुसंधान मेले का आयोजन 18 एवं 30 मार्च को किया जायेगा. इस मेले की खासियत यह होगी […]

18 व 30 को होगा आयोजन , दस हजार कांडो की होगी समीक्षा

एसपी से आईओ तक रहेंगे मौजूद
छपरा(सारण) : लंबे समय से लंबित कांडों के निबटारे में आयेगी तेजी. इसके लिए सारण जिले में पहली बार अनुसंधान मेले का आयोजन 18 एवं 30 मार्च को किया जायेगा. इस मेले की खासियत यह होगी कि पुलिस अधीक्षक से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के पदाधिकारी शामिल होंगे. मेले में 13 टेबल लगेंगे और सभी अनुसंधानकर्ता अपने कांडों की बारी-बारी से समीक्षा के लिए पेश करेंगे. एसपी के नेतृत्व में मेले में एएसपी, तीनों एसडीपीओ, दस पुलिस अंचलों के पुलिस इंस्पेक्टर, एसपी कार्यालय के सभी पुलिस इंस्पेक्टर मौजूद रहेंगे. प्रत्येक कांडो के सभी स्तर पर पर्यवेक्षण रिपोर्ट, अनुसंधान के लिए निर्देश, जख्म प्रतिवेदन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट, आरोपितों की गिरफ्तारी, कुर्की जब्ति की कार्रवाई समेत अन्य बिंदुओं की समीक्षा की जायेगी.
साथ ही वैसे मामले जिसमें अनुसंधान पूरा हो चुका है और निर्देश के अभाव में चार्जशीट दाखिल नहीं हो पा रहा है, वैसे मामलों का निष्पादन अनुसंधान मेले में किया जायेगा. इस आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गयी है और सभी थानाध्यक्षों, अनुसंधानकर्त्ताओं को मेले में सभी कांडों को लेकर आने का निर्देश दिया गया है.
कांडों के अनुसंधान में आयेगी तेजी
पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि करीब दस हजार कांड लंबित हैं. कुछ वैसे कांड भी हैं, जो कई वर्षों से लंबित पड़े हैं. वैसे कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि दो चरणों में सभी थाना, पुलिस अंचलों व एसडीपीओ कार्यालय स्तर पर लंबित कांडों की समीक्षा की जायेगी. पहले चरण 18 मार्च को समीक्षा के बाद जो मामले लंबित रह जायेंगे, उसकी समीक्षा 30 मार्च को किया जायेगा.
पीड़ितों को मिलेगा त्वरित न्याय
यह पहला मौका है, जब जिले में इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन से न केवल कांडों के अनुसंधान में तेजी आयेगी, बल्कि पीड़ितों को ससमय न्याय मिल सकेगा और दोषियों-आरोपितों को सजा दिलाया जा सकेगा. इस दौरान स्पीडी ट्रायल कराने लायक कांडो को चिह्नित किया जा सकेगा. अनुसंधान रिपोर्ट ससमय न्यायालय में समर्पित नहीं होने का लाभ उठा कर दोषी जमानत करा लेते हैं. दूसरे राज्यों में छापेमारी व जांच के लिए जाने की अनुमति के अभाव में भी बहुत सारे कांड लंबित पड़े हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट, जख्म प्रतिवेदन, फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट के इंतजार में लंबित कांडों की समीक्षा के उपरांत संबंधित विभागों से रिपोर्ट तलब की जायेगी.
खास बातें
दस हजार कांड लंबित हैं
दस पुलिस अंचल के जिम्मे हैं लंबित कांड
36 थानों में दर्ज हैं लंबित मामले
मेले में शामिल होंगे 36 थानाध्यक्ष व एक सौ से अधिक अनुसंधानकर्त्ता
मेले में अनुसंधान के लिए बनाये जायेंगे 13 टेबुल
एसपी के अलावा एएसपी व तीन एसडीपीओ करेंगे कांडों की समीक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें