बनियापुर : पैगंबरपुर स्थित रामजानकी मंदिर से अष्टधातु की कीमती तीन मूर्तियों की चोरी के बाद गत मंगलवार को आक्रोशित लोगो द्वारा एनएच 101 पर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर में आगजनी कर व बांस बल्ला लगा लगभग पांच घंटे तक सड़क जाम कर यातायात पूर्णतः बाधित करने के मामले में थाने के एएसआई जितेंद्र कुमार तिवारी के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
दर्ज प्राथमिकी में दो नामजद सहित पचास अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. नामजद लोगों में हाफिजपुर निवासी विनोद राय एवं वीरेंद्र राय शामिल हैं. पहचान स्थानीय चौकीदार द्वारा करने की बात दर्ज प्राथमिकी में बतायी गयी है. नामजदों पर यातायात बाधित कर बेवजह यात्रियों, राहगीरों को परेशान करने में बाधा उत्पन्न करने नारेबाजी करने का आरोप है.