उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से लायी जा रही थी दवा
Advertisement
प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ चालक िगरफ्तार, ट्रक सीज
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से लायी जा रही थी दवा चालक के मोबाइल के कॉल डिटेल्स खंगालने में जुटी मांझी : पुलिस ने जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार को 245 पेटी प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसाडील से लदे एक डीसीएम ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस ने ट्रक चालक को […]
चालक के मोबाइल के कॉल डिटेल्स खंगालने में जुटी
मांझी : पुलिस ने जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार को 245 पेटी प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसाडील से लदे एक डीसीएम ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. घटना मंगलवार की अहले सुबह की है.
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि उतर प्रदेश के इलाहाबाद से प्याज का बोरा लदा एक ट्रक जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से गुजर रहा था, तभी वहां तैनात पुलिसकर्मियों को आशंका हुई कि ट्रक के अंदर कुछ छिपा कर रखा है. इस पर पुलिस दल के जवानों ने ट्रक की जांच की तो प्याज के बोरे के अंदर छिपा कर रखी गयी प्रतिबंधित दवा का कार्टन दिखाई दिया. ट्रक के अंदर 245 पेटी फेंसाडील कफ सिरप छिपा कर रखा गया था. गिरफ्तार चालक से पूछताछ में बताया कि उक्त कफ सिरप इलाहाबाद से बंगाल ले जाया जा रहा था. जब्त दवा कुल 24 हजार पांच सौ बोतल है. इसकी कीमत लगभग 32 लाख रुपये बतायी गयी है.
गिरफ्तार चालक यूपी के वाराणसी जिला अंतर्गत चोला थाना क्षेत्र के खुटाहा निवासी भोलानाथ राज का पुत्र हंसराज बताया जाता है. मांझी पुलिस गिरफ्तार चालक के मोबाइल के कॉल डिटेल्स खंगालने में जुट गयी है जिसके आधार पर दवा तस्कर की गिरफ्तारी हो सके. पुिलस मामले में छानबीन में जुटी है. लोगों में इस घटना की चर्चा होती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement