छपरा(कोर्ट) : शादी विवाह में नृत्य का प्रोग्राम करने वाली एक नर्तकी ने थाने के जमादार पर जबरन दुष्कर्म करने और बचाने को आये उसके सहयोगी को पकड़ कर झूठे मामले में जेल भेज देने का एक मामला सीजेएम न्यायालय में दाखिल कराया है. मामले को बनियापुर के हरपुर बाजार पर रहने वाली आरजिना बीबी ने दर्ज कराते हुए गौरा ओपी के जमादार सुधीर सिंह समेत पांच पुलिसकर्मियों को आरोपित बनाया है.
आरोप है कि जमादार 22 फरवरी को अपने सहयोगियों के साथ उसके यहां आये और 2 मार्च को होली की रात्रि में थाना पर प्रोग्राम करने को कहा. उस दिन खाली नहीं रहने के कारण जब उसने जाने से इन्कार किया तो वे बिगड़ गये और उसे पटक कर जबरन दुष्कर्म किया. उसके शोर मचाने पर निकेश राम बचाने आया तो वे उसे धक्का देकर निकल गये.
जमादार पुनः 11 बजे रात को दलबल के साथ आये और निकेश को पकड़ कर मारते पीटते हुए थाना ले गये, जहां से उसे वाहन चोरी के एक झूठा मुकदमा में अभियुक्त बनाकर सुबह जेल भेज दिया. सीजेएम ने मामले को पंजीकृत करने का आदेश दिया है.