छपरा(सारण) : जिले में मठ मंदिरों से अष्टधातु की प्रतिमा की चोरी के एक दर्जन मामले वर्षों से लंबित है. इस बीच रविवार की रात को महर्षि गौतम ऋषि मंदिर से अष्टधातु की 30 करोड़ की मूर्ति चोरी मामले में पुलिस को चार दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. एक दशक के अंदर हुई चोरी की घटनाओं में सबसे बड़ी घटना महर्षि गौतम ऋषि मंदिर में चोरी की घटना है.
महर्षि गौतम ऋषि मंदिर से चोरी की घटना को छोड़ भी दे तो पिछले दस वर्षों के अंदर जिले में हुई घटनाओं में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. करीब एक दर्जन से अधिक मठ-मंदिरों से अष्टधातु की प्रतिमाओं की चोरी दस वर्षों के अंदर कर ली गयी. इसमें एक-दो मामलों को छोड़कर अधिकांश कांडों की फाइल बिना किसी नतीजे के बंद कर दिये गये हैं. मठ मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था की भी लचर हालत बनी हुई है. जिले के किसी भी मठ-मंदिरों की सुरक्षा जांच नहीं की जाती है, जबकि इस मामले में राज्य सरकार ने स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया है. इन मामलों में पुलिस की लापरवाही उजागर हुआ है.
महर्षि गौतम ऋषि मंदिर में चोरी की घटना के बाद पुलिस ने बिहार व यूपी के कई अपराधी पुलिस के निशाने पर हैं. दो तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी पुलिस के द्वारा की गयी है और कई अन्य अपराधियों को हिरासत में लेने की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि हिरासत में लिए गये अपराधियों से पुलिस को क्या सुराग मिले हैं, यह पता नहीं चल सका है.
खासकर वैसे अपराधी जो पहले मूर्ति चोरी की घटना में जेल जा चुके हैं. इस तरह के मामले में वांटेड कई मामलों अपराधी पुलिस के निशाने पर हैं.
महर्षि गौतम ऋषि मंदिर : चोरी के बीत गये चार दिन, एसआईटी को नहीं मिला कोई सुराग
कब -कब कहां हुई मठ मंदिरों में चोरी
वर्ष 2004 में मांझी थाना क्षेत्र के धनी छपरा मठ से अष्टधातु की प्रतिमा की चोरी कर लिया गया. इस मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है और चोरी गयी प्रतिमा बरामद नहीं हो सकी है.
वर्ष 2006 में मांझी थाना क्षेत्र के मझनपुरा गांगो पड़ाईन मंदिर से अष्टधातु की प्रतिमा की चोरी कर ली गयी. इस मामले में भी पुलिस को आज तक कोई सफलता नहीं मिली है और इस केस के फाइल को भी बंद कर दिया गया है.
2 फरवरी 2013 को एकमा थाना क्षेत्र के आमडाढी मठ से अष्टधातु की प्रतिमा की चोरी कर लिया गया. चोरों ने मठ के पुजारी को बंधक बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया और उनके मोबाइल फोन भी छीन कर लेते गये. पूजारी के मोबाइल फोन को पांडेय छपरा गांव में अपराधियों ने फेंक दिया था. फेंके गये मोबाइल इस्तेमाल करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन चोरों का सुराग नहीं मिला और चोरी गयी प्रतिमा बरामद नहीं हो सकी.
20 दिसंबर 2015 को ताजपुर मठ में चोरी का प्रयास किया गया. इस दौरान मौके पर रात ताजपुर पुलिस पिकेट के जवान पहुंचे तो, अपराधियों ने फायरिंग कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी थी.
29 दिसंबर 2017 को बरेजा ठाकुरबाड़ी से राधाकृष्ण की अष्टधातु की प्रतिमा की चोरी कर लिया गया. इस मामले में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है और चोरी गयी राधा कृष्ण की प्रतिमा को बरामद नहीं किया गया है.
महर्षि गौतम ऋषि मंदिर में चोरी की घटना में कई संदिग्धों से एसआईटी ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है लेकिन एसआईटी अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. बताते चलें कि मंदिर में चोरी की घटना के खिलाफ एनएच 19 को आक्रोशित लोगों ने घंटों जाम कर दिया था. इस दौरान पहुंचे अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन मंदिर के महंत को दिया था, लेकिन अब तक की गयी कार्रवाई पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया है. प्रतिमा बरामदगी मामले में हो रही विलंब के कारण लोगों में असंतोष बढ़ रहा है. मंदिर से अष्टधातु की लक्ष्मण व सीता जी की प्रतिमाएं चोरी की गयी हैं.
चोरी गयी दोनों प्रतिमा के बदले में नयी प्रतिमा स्थापित करने के लिए जल्द ही आमजनों की बैठक बुलाने पर विचार किया जा रहा है लेकिन इंतजार किया जा रहा है कि मूर्ति बरामद हो जाती है तो दूसरी प्रतिमा नहीं लगानी पड़ेगी. मालूम हो कि चोरी की घटना के कारण पूजा अर्चना का कार्य एक दिन के लिए बाधित हो गया था और अगले दिन सुबह के समय से पूजा-अर्चना का कार्य सामान्य रूप से शुरू हो गया और श्रद्धालुओं के आवागमन मंदिर में हो रही है.