दिघवारा : बरात में आयी नर्तकी के साथ छेड़छाड़ करने में हुए गोलीबारी व गोली लगने से एक युवक की मौत के मामले मृतक के पिता सुखदेव राय के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने दर्ज प्राथमिकी की जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिकी में त्रिलोकचक पंचायत के मुखिया समेत पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
मालूम हो कि थाना क्षेत्र की कुरैया पंचायत के पगुराहा झिटकी बाजार के निकट रविवार को आयी एक बरात में नर्तकी के नाचने को लेकर हुए विवाद में एक युवक जितेंद्र कुमार की गोली लगने से मौत हो गयी थी. दर्ज प्राथमिकी में बस्तीजलाल निवासी रंजीत राय व त्रिलोकचक पंचायत के मुखिया उमेश राय व उसके पुत्र समेत पांच लोगों को नामजद किया गया है. उधर, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुट गयी है.