23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो किलो चांदी, 200 ग्राम सोना व 20 हजार नकदी व्यवसायी से लूटी

स्वर्ण व्यवसायी से लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज जांच में जुटी पुलिस बीती रात चांदपाली में स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने मारी थी गोली जीरादेई : थाना क्षेत्र के चांदपाली में स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों द्वारा गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने व लाखों रुपये के आभूषण सहित नकदी की लूट मामले में प्राथमिकी […]

स्वर्ण व्यवसायी से लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज जांच में जुटी पुलिस

बीती रात चांदपाली में स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने मारी थी गोली
जीरादेई : थाना क्षेत्र के चांदपाली में स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों द्वारा गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने व लाखों रुपये के आभूषण सहित नकदी की लूट मामले में प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज की है. घायल व्यवसायी के भाई संतोष कुमार वर्मा ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करायी है. घटना के समय वह अपने भाई के साथ था. संतोष ने पुलिस को बताया है कि अपराधियों ने 200 ग्राम सोना तथा दो किलो चांदी की लूट लिए है. उसने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने दिन में भी दुकान की रेकी की थी. अपाची मोटरसाइकिल से कई बार दुकान के इर्द-गिर्द अपराधियों को घूमते हुए देखा गया था.
मालूम हो कि गुरुवार की देर शाम रुइया बंगरा निवासी पवन कुमार वर्मा विजयीपुर मोड़ स्थित अपने आभूषण की दुकान से घर लौट रहा था. चांदपाली नहर पुल के पास बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर जेवर सहित नकदी लूट लिए. उसके साथ उसका भाई संतोष भी था. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करायी. बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. लेकिन परिजनों ने अपनी सुविधा के मुताबिक गोरखपुर ले गये. जहां उसका इलाज चल रहा है.
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पवन बेहोसी की हालत में था. मामला संदिग्ध लगता हुआ नजर आ रहा है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. जल्द की मामले का पर्दाफाश हो जायेगा. लूटकांड में जो भी अपराधी है उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर
लिया जायेगा.
लूट व जानलेवा हमला से दहशत में व्यवसायी. जीरादेई. थाना क्षेत्र में हो रही लूट की घटना व जानलेवा हमला से क्षेत्र के व्यवसायियों में दहशत की स्थिति पैदा हो गयी है. व्यवसायी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है. प्रखंड में लगातार हो रही घटनाओं ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. दो दिन पूर्व आंदर थाना के भरौली मठ में डकैतों ने धातु की मूर्ति व समान लूट लिए थे. इस घटना को आठ से 10 सशस्त्र अपराधियों ने अंजाम दिया था. अभी लोग इस घटना को भूले ही नहीं थे कि अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर सोने के आभूषण सहित नकदी लूट लिए. घटना गुरुवार की देर रात की है.
रुइया बंगरा निवासी पवन कुमार वर्मा विजयीपुर मोड़ स्थित अपनी दुकान से घर लौट रहा था.चांदपाली पुल के पास वह पहुंचा था कि पीछा कर रहे तीन अपराधियों ने गोली मारकर उसके पास से लाखों रुपये के जेवर लूट ली. करीब दो माह पूर्व मैरवा थाना के विजयीपुर मोड़ के एक आभूषण की दुकान में दो डकैतों ने लूटने का प्रयास किया था. लेकिन पुलिस लूट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम रही. जिसके चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें