13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का मामला दर्ज

छपरा (कोर्ट) : दहेज में चारपहिया वाहन या पांच लाख रुपये नकद नहीं देने पर ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर दिये जाने का एक मामला सीजेएम न्यायालय में दर्ज कराया गया है. मामले को रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई निवासी व विवाहिता के पिता बनारसी राय ने दर्ज […]

छपरा (कोर्ट) : दहेज में चारपहिया वाहन या पांच लाख रुपये नकद नहीं देने पर ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर दिये जाने का एक मामला सीजेएम न्यायालय में दर्ज कराया गया है. मामले को रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई निवासी व विवाहिता के पिता बनारसी राय ने दर्ज कराते हुए कोपा थाना क्षेत्र के सम्हौता मठिया निवासी अपने दामाद सरोज कुमार यादव उसकी मां मीना कुंवर तथा दो भाई मनीष कुमार और टुनटुन यादव को नामजद आरोपी बनाया है.

आरोप है कि आरोपियों ने शादी के समय चारपहिया वाहन को लेकर काफी हो हल्ला मचाया था लेकिन संबंधियों के बीच-बचाव से मामला सुलझ गया और विदाई संपन्न हुई , लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर वे लोग वाहन या उसके बदले पांच लाख रुपये की मांग को लेकर उनकी पुत्री अर्चना को प्रताड़ित करने लगे. सभी के द्वारा अर्चना को कई कई दिनों तक भूखा भी रखा जाने लगा . सरस्वती पूजा के दिन उसने अपने चाचा से कही कि मुझे यहां से ले चलिए नहीं तो ये लोग मेरी हत्या कर देंगे.

6 फरवरी को उन्हें एक फोन आया कि आपकी पुत्री की हत्या हो गयी है आ जाइए. जब वहां पहुंचा तो घर में ताला लगा था और परिवार के सभी सदस्य घर से फरार थे. सीजेएम ने मामले में थानाध्यक्ष को पूरी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें