दरियापुर : थाना क्षेत्र के मनपुरा पंचायत स्थित मठ ककड़ा गांव निवासी रामचंद्र गिरि का 45 वर्षीय पुत्र उमेश गिरि की मौत बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक अपने खेत में लगे फसल को देख कर घर लौट रहा था, तभी अचानक मौत बनकर 440 वोल्ट का बिजली प्रवाहित तार टूट कर शरीर पर गिर गया. दिल को झकझोड़ देने वाले स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने बजहिया पावर ग्रीड में फोन कर दरियापुर के पूर्वी क्षेत्र की बिजली का कनेक्शन बंद करवा कर युवक की स्थिति को देखने के लिए दौड़े. तब तक युवक बुरी तरह से झुलस गया था. आनन-फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल हाजीपुर लेकर गये,
जहां चिकित्सकों की टीम ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृत युवक के दो पुत्र व पुत्री हैं, जिसमें किसी की भी शादी नहीं हुई हैं तथा सभी अभी पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं पत्नी लालसा देवी सहित पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया हैं. मनपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार जनहित तथा मंगरपाल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो साहेब महतो ने परिजनों से मुलाकात कर शोक प्रकट किया .