छपरा (सारण) : अपहृत छात्रा के पिता ने एसपी से फिरौती की मांग कर रहे अपहरणकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी है. शहर के मौना धानुक टोली निवासी व मौना चौक पर होटल चलाने वाले अनिल कुमार अकेला ने मंगलवार को एसपी से मिल कर ज्ञापन सौंपा और आरोप लगाया कि एक सप्ताह पहले उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया गया.
अपहरणकर्ता उससे मोबाइल पर कॉल करके फिरौती की मांग कर रहा है. फिरौती नहीं देने पर उसकी पुत्री की हत्या करने की लगातार धमकी दे रहा है. में दर्ज प्राथमिकी में अनिल ने अपने पड़ोसी गोलू चौधरी एवं अन्य को आरोपित किया है.