22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास समीक्षा यात्रा : सारण के एकमा पहुंचे सीएम, बोले

बाल विवाह व दहेज प्रथा हैं विकास की राह में रोड़ा छपरा (नगर) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में सामाजिक कुरीतियों पर कड़ा प्रहार हो रहा है. शराबबंदी के बाद दहेज प्रथा और बाल विवाह को खत्म करने के लिए राज्य में व्यापक अभियान चल रहा है. यदि राज्य का हर नागरिक […]

बाल विवाह व दहेज प्रथा हैं विकास की राह में रोड़ा

छपरा (नगर) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में सामाजिक कुरीतियों पर कड़ा प्रहार हो रहा है. शराबबंदी के बाद दहेज प्रथा और बाल विवाह को खत्म करने के लिए राज्य में व्यापक अभियान चल रहा है. यदि राज्य का हर नागरिक संकल्प ले तो बिहार देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में आ खड़ा होगा. शराबबंदी के बाद बिहार में विकास की रफ्तार बढ़ी है और राज्य का मान-सम्मान बढ़ा है. बाल विवाह व दहेज प्रथा समाज की ऐसी कुरीतियां हैं, जो विकास की राह में रोड़ा हैं. ऐसे में हम सबको मिलकर राज्य की तरक्की के लिए इन कुरीतियों पर प्रहार करना चाहिए. मुख्यमंत्री गुरुवार को सारण के एकमा प्रखंड गंजपर में विकास समीक्षा यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते कर रहे थे.
उन्होंने मुख्य मंच से 416 करोड़ की लागत वाली 333 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. जिन कार्यों का
बिहार की तरक्की को…
उद्घाटन हुआ, उनमें लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गांव सिताब दियारा में 4.37 करोड़ से बना पुस्तकालय, 3.59 करोड़ से बना छपरा संग्रहालय, सदर अस्पताल में बना नाइट शेल्टर, आमी में नागरिक सुविधाओं का विकास प्रमुख हैं. समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने एकमा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 18 में सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल व गली-नाली निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. गंजपर तालाब को पक्षी बिहार के रूप में डेवलप कर जिले का प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट बनाने को लेकर उन्होंने महत्वपूर्ण निर्देश दिये.
करोड़ की 333 योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
lचार वर्षों में पूरा होगा सात निश्चय का संकल्प
सीएम ने सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के साथ सात निश्चय के संकल्प को चार वर्षों में पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी. उन्होंने कहा कि हर घर नल का जल, हर घर शौचालय निर्माण और गली-नाली जैसी योजना के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. संसाधन के सदुपयोग से सब कुछ ठीक तरीके से किया जा सकता है. समीक्षा यात्रा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, एकमा के विधायक मनोरंजन सिंह, जदयू के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप, पूर्व विधायक मंटू सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम आदि ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें