19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दुकानों से नकद सहित लाखों रुपये के सामान की हुई चोरी

थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित दुकानों में दिया घटना को अंजाम पानापुर : स्थानीय थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित चार दुकानों से बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने नकद सहित लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली, जिन दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना […]

थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित दुकानों में दिया घटना को अंजाम

पानापुर : स्थानीय थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित चार दुकानों से बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने नकद सहित लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली, जिन दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है उनमें पानापुर नहर पर स्थित तुर्की गांव निवासी हैदर अली की मोटर पार्ट्स की दुकान, रसौली गांव निवासी सुरेंद्र चौरसिया की मोबिल दुकान और रसौली गांव के ही सुरेंद्र राम की मोबाइल दुकान जबकि थाने के बगल में स्थित तुर्की गांव निवासी अमरेंद्र कुमार सिंह के जेनरल स्टोर की दुकान शामिल हैं. चोरों ने स्थानीय थाने के बगल में स्थित इन चारों दुकानों में बड़े ही शातिराना अंदाज से लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर लिये.
अमरेंद्र कुमार सिंह के जेनरल दुकान से चोरों ने जहां एक हजार रुपये नकद सहित साबुन, सर्फ, तेल, बिस्कुट आदि सामान की चोरी की है. वहीं सुरेंद्र राम के मोबाइल दुकान से हाईडिस्क, स्पीकर, मोबाइल की बैट्री, चार्जर सहित अन्य सामान की चोरी हुई है. सुरेंद्र चौरसिया के मोबिल दुकान से जहां चोरों ने सैकड़ो लीटर मोबिल के डिब्बे चुराये हैं. वहीं हैदर अली के स्पेयर पार्ट्स की दुकान से सभी सामान की चोरी हुई है. यहां तक कि चोरों ने छेनी और हथौड़ी को भी नहीं छोड़ा है. दुकानदारों को इस चोरी का पता गुरुवार की सुबह लगा, जब वे दुकान खोलने के लिए पहुंचे. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुजीत दास पहुंचे एवं मामले की छानबीन की.
12 मार्च से वार्षिक मूल्यांकन, 5 अप्रैल को रिजल्ट
शेड्यूल जारी l क्लास एक से आठ के बच्चों का होगा मूल्यांकन, रिपोर्ट कार्ड में मिलेगी ग्रेडिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें