छपरा (सारण) : पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा तथा बीन टोलिया चंवर में शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान शुक्रवार को चलाया गया. इस दौरान करीब दो दर्जन शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया तथा पांच हजार लीटर से अधिक अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया. पुलिस ने सौ लीटर से अधिक देशी शराब जब्त की है. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि इस दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है और फरार शराब तस्करों के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है और जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बीन टोलिया तथा साढ़ा चंवर में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार किये जाने की सूचना मिली थी, जिसके आधार छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान दो दर्जन से अधिक शराब की भट्ठियों को पाया गया, जिसे ध्वस्त कर दिया गया.