दाउदपुर(मांझी) : स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव में शनिवार की अहले सुबह पुराने दालान व भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिसमें एक घायल की मौत पटना इलाज के दौरान ले जाते समय रास्ते में हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही दाउदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व गांव में तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित की. मौत की सूचना मिलते ही एकमा सर्किल के इंस्पेक्टर आरबी राय पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेलदारी गांव निवासी राजबलम राय (50 वर्ष) अपने दालान में बंधी गाय को निकालने गये थे. तभी पड़ोस के लोगों ने पीछे से मूसल से मार कर घायल कर दिया. बताया जाता है कि राजबलम के जाने से पूर्व उक्त दालान पर दो लोगों के बीच बकझक हो रही थी. इसी दौरान राजबलम को देखते ही पीछे से वार कर दिया गया.
वे घायल हो गये और जमीन पर गिर पड़े. इसे देख सभी भाग खड़े हुए. लोगों का कहना था कि घटना को तनावपूर्ण स्थिति देख दाउदपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने मौके से दो लोग बीरेंद्र राय तथा पृथ्वी राय को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि एक को हिरासत में रखा गया है जबकि दूसरे की घायल स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए भेजा गया है.