सारण के अवर निबंधक ने सीवान के 1972 से पूर्व तथा गोपागलंज के 1983 से पूर्व की जमीन के कागजात ले जाने के लिए कई बार किया है पत्राचार
Advertisement
डीएसआर नहीं ले जा रहे जमीन के कागजात
सारण के अवर निबंधक ने सीवान के 1972 से पूर्व तथा गोपागलंज के 1983 से पूर्व की जमीन के कागजात ले जाने के लिए कई बार किया है पत्राचार छपरा (सदर) : इसारण के जिला अवर निबंधक के बार-बार पत्राचार के बावजूद सीवान तथा गोपालगंज के जिला अवर निबंधक जमीन से संबंधित पुराना रेकर्ड छपरा […]
छपरा (सदर) : इसारण के जिला अवर निबंधक के बार-बार पत्राचार के बावजूद सीवान तथा गोपालगंज के जिला अवर निबंधक जमीन से संबंधित पुराना रेकर्ड छपरा निबंधन विभाग के रेकर्ड रूम से नहीं ले जा रहे हैं. विभागीय निर्देश के आलोक में जिला अवर निबंधक संजय कुमार ने दोनों जिले के डीएसआर को लिखित पत्र में कहा था कि सीवान जिले का वर्ष 1972 से पूर्व का तथा गोपालगंज का वर्ष 1983 से पूर्व का सभी जमीन संबंधी रेकर्ड ले जाये. यहीं नहीं पत्र में उन्होंने यह भी कहा है कि इस संबंध में संबंधित जिला पदाधिकारी से संपर्क कर सारण जिला निबंधन कार्यालय से रेकर्ड ले जाकर रखने की व्यवस्था करें. ये कागजात दोनों जिले में क्रमश: 1972 तथा 1983 के पूर्व के विभिन्न निबंधन कार्यालयों से संबंधित है. जिसमें महाराजगंज, बसंतपुर, बड़हरिया, मिरगंज, गोपालगंज आदि कम से कम दस निबंधन कार्यालयों से जुड़े कागजात है.
लोगों को हो रही है परेशानी
सारण जिला अवर निबंधक संजय कुमार की माने तो प्रतिदिन सीवान तथा गोपालगंज से दर्जन भर लोग छपरा निबंधन कार्यालय में पहुंचकर अपने जमीन से संबंधित पुराने रेकर्ड को ढूढ़ने की गुहार लगाते हैं. वहीं सीवान तथा गोपालगंज से लोगों को आने में भारी शारीरिक परेशानी के साथ-साथ अनावश्यक खर्च एवं समय की बर्बादी होती है. सीवान तथा गोपालगंज से आये कुछ लोगों ने बताया कि यदि सीवान व गोपालगंज में पुराने कागजात मिल जाते तो निश्चित तौर पर उन्हें काफी सहूलियत होती. मालूम हो कि एक जमीन का कागजात निकालने के लिये उन्हें 60 से 70 किलोमीटर दूर से दो से तीन बार आना पड़ता है. जिसमें कागजात के लिये सरकार द्वारा निर्धारित राशि से ज्यादा खर्च अनावश्यक लग जाता है. वहीं समय भी बर्बाद होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement