23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस में तोड़-फोड़ कर चालक का हाथ तोड़ा

छपरा से आरा जा रही थी बस, पांच हजार की लूट छपरा (सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला चौक से पश्चिम महारानी स्थान के पास असामाजिक तत्वों ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस में जमकर तोड़-फोड़ की और चालक तथा अन्य कर्मचारियों की बेरहमी से पिटाई कर दी. यह घटना बुधवार […]

छपरा से आरा जा रही थी बस, पांच हजार की लूट
छपरा (सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला चौक से पश्चिम महारानी स्थान के पास असामाजिक तत्वों ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस में जमकर तोड़-फोड़ की और चालक तथा अन्य कर्मचारियों की बेरहमी से पिटाई कर दी.
यह घटना बुधवार दोपहर की है. इस घटना में चालक का हाथ टूट गया है और मूंह से खून की उल्टी हो रही है. असामाजिक तत्वों ने तब तक तोड़-फोड़ व उपद्रव मचाया, जब तक वहां मुफस्सिल थाना की पुलिस व निगम के अधिकारी नहीं पहुंचे. पुलिस व निगम के अधिकारियों के पहुंचने के बाद असामाजिक तत्व भाग खड़े हुए. घायल चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है. घायल चालक डेरनी थाना क्षेत्र के पिरारी गांव के निवासी नंदकिशोर राय का पुत्र प्रवीण कुमार राय है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना में एक दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घायल चालक ने बताया कि वह छपरा डिपो से आरा के लिए बस लेकर जा रहा था.
इसी दौरान साढ़ा ढ़ाला के पास एक बाइक सवार रौंग साइड से ओवरटेक कर रहा था. राइट साइड में जगह रहते हुए रौंग साइड से के कारण वह आक्रोशित हो गया और बोला कि चलो आगे तुमको बताते हैं. जब वह महारानी स्थान के पास पहुंचा तो करीब एक दर्जन लोगों ने बस को घेरकर रोक दिया और तोड़-फोड़ करने लगे. तोड़-फोड़ करने का विरोध करने पर चालक प्रवीण को बस से उतार कर बेरहमी से पिटाई की गयी. कंडक्टर व खलासी के साथ भी मारपीट की गयी. असामाजिक तत्वों ने कंडक्टर से करीब पांच हजार रुपये लूट लिये. बस में तोड़-फोड़ होने पर सवार यात्रियों में भगदड़ मच गयी.
यात्रियों ने बस से भाग कर अपनी जान बचायी. चालक ने मुफस्सिल थाना व निगम के अधिकारियों को घटना की सूचना दी. पुलिस व निगम के अधिकारियों ने तत्परता दिखाई और मौके पर पहुंच कर घायल चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और इसकी जांच की जा रही है. इस घटना के कारण निगम के कर्मचारियों में आक्रोश तथा भय व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें