सीजेएम ने थानाध्यक्ष से मांगा जवाब
Advertisement
साक्षी की जगह उसके भाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश
सीजेएम ने थानाध्यक्ष से मांगा जवाब छपरा (कोर्ट) : न्यायालय में साक्ष्य देने के लिए साक्षी की जगह उसके भाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत करने वाले थानाध्यक्ष से सीजेएम ने जवाब मांगा है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी किशोरी लाल ने जनता बाजार थानाध्यक्ष को इस बाबत नोटिस जारी करते हुए कहा है कि गिरफ्तार […]
छपरा (कोर्ट) : न्यायालय में साक्ष्य देने के लिए साक्षी की जगह उसके भाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत करने वाले थानाध्यक्ष से सीजेएम ने जवाब मांगा है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी किशोरी लाल ने जनता बाजार थानाध्यक्ष को इस बाबत नोटिस जारी करते हुए कहा है कि गिरफ्तार व्यक्ति ने जब आपसे थाने में अपनी पहचान बतायी थी, फिर भी उसे न्यायालय में क्यों प्रस्तुत किया गया. इस संबंध में दो दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है अन्यथा यह समझा जायेगा कि आपको कुछ भी नहीं कहना है
और आपके विरुद्ध समुचित विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी. ज्ञात हो कि सीजेएम न्यायालय में चल रहे जनता बाजार थाना कांड संख्या 335/08 में साक्ष्य देने के लिये थानाध्यक्ष द्वारा नोशेद खान की जगह उसके भाई नौशाद खान को गिरफ्तार कर न्यायालय लाया गया था जिसने कोर्ट के समक्ष कहा कि उसने गिरफ्तारी के वक्त तथा थाना में भी सच्चाई बतायी थी फिर भी उसे कोर्ट लाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement