28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटकू मियां हत्याकांड में खुर्शीद सहित पांच नामजद

हुसैनगंज : हुसैनगंज थाने के बघौनी गांव में सोमवार को ग्रामीणों द्वारा कथित हमलावर छोटकू मियां उर्फ हसरत अली कि हुई हत्या के मामले में उसकी मां सदु निशा ने एफआईआर दर्ज कर घायल खुर्शीद अहमद मुन्ना मियां सहित पांच लोगों को नामजद किया है. पुलिस को दिये अपने बयान में छोटे मियां की मां […]

हुसैनगंज : हुसैनगंज थाने के बघौनी गांव में सोमवार को ग्रामीणों द्वारा कथित हमलावर छोटकू मियां उर्फ हसरत अली कि हुई हत्या के मामले में उसकी मां सदु निशा ने एफआईआर दर्ज कर घायल खुर्शीद अहमद मुन्ना मियां सहित पांच लोगों को नामजद किया है. पुलिस को दिये अपने बयान में छोटे मियां की मां ने कहा है कि घटना के दिन 27 नवंबर की सुबह पांच बजे उसका पुत्र हसरत अली इलाज के लिए कोलकाता जाने का टिकट लेने के लिए घर से निकला. करीब 11 बजे दिन में सूचना मिली कि बघौनी पिजवा गांव के समीप एक व्यक्ति की हत्या कर शव को सड़क के किनारे पर दिया गया है.

थोड़ी देर बाद पता चला कि मृतक उसका पुत्र हसरत अली ही है. छोटकू मियां की मां ने आरोप लगाया है कि जहीर अंसारी द्वारा हमेशा हत्या करने की धमकी दी जाती थी. उसने दरवेश पर के मुकेश साह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुकेश साह मेरे घर पर आकर हमेशा कहता था कि मेरी बहन अंजू कुमारी उर्फ आशिया खातून को मेरी मां से मिला दो,
नहीं तो सभी को मार देंगे. उसने अपने बयान में कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि साजिश के तहत जहीर अंसारी, मुन्ना मियां, खुर्शीद अहमद, खुर्शीद अहमद की बहन आयशा खातून, मुन्ना मियां की पत्नी, मुकेश साह सहित 5-7 अज्ञात लोगों ने मेरे पुत्र हसरत अली उर्फ छोटे अली की मारपीट व गला घोंट हत्या कर लाश को फेंक दिया है.
उसने स्वीकार किया है कि करीब छह माह पहले जहीर मियां के पुत्र की हुई हत्या के मामले बड़ा बेटा बड़कू मियां जेल में है. मामला दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी विनय कुमार आगे की कार्रवाई
में जुट गये हैं.
इधर एफआईआर दर्ज होने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती खुर्शीद अहमद उर्फ मुन्ना मियां की निगरानी हुसैनगंज थाने की पुलिस द्वारा की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें