कार्रवाई. स्वर्ण आभूषण व्यवसायी हत्या मामले में चार संदिग्ध पुलिस हिरासत में
Advertisement
हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे स्वर्ण व्यवसायी , दुकानंे रखीं बंद
कार्रवाई. स्वर्ण आभूषण व्यवसायी हत्या मामले में चार संदिग्ध पुलिस हिरासत में छपरा(सारण) : स्वर्ण आभूषण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या करने तथा लूटपाट करने के खिलाफ व्यवसायियों ने शनिवार को अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा. इसके खिलाफ व्यवसायियों ने शहर में जुलूस निकाला तथा पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा. व्यवसायियों ने इस घटना […]
छपरा(सारण) : स्वर्ण आभूषण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या करने तथा लूटपाट करने के खिलाफ व्यवसायियों ने शनिवार को अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा. इसके खिलाफ व्यवसायियों ने शहर में जुलूस निकाला तथा पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा. व्यवसायियों ने इस घटना के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया.
व्यवसायियों ने शहर के साहेबगंज चौक पर पुलिस चेकपोस्ट बनाने की मांग की. हड़ताल के कारण शहर के साहेबगंज सोनारपट्टी में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. व्यावसायिक कार्य दिन भर ठप रहा. जुलूस में छपरा नगर स्वर्णकार संघ के सचिव संजीत कुमार नन्ची, ओमप्रकाश, निर्मल, पप्पू चौहान आदि शामिल थे.
शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास अमृतसर के स्वर्ण आभूषण व्यवसायियों को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम देने में कुख्यात अपराधी अरुण साह के गिरोह से जुड़े अपराधियों का हाथ होने की आशंका है और इस मामले में संदेह के आधार पर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार को देर शाम को अमृतसर के स्वर्ण आभूषण व्यवसायी अवतार सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और दूसरे स्वर्ण आभूषण व्यवसायी सर्वजीत सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. अपराधियों ने दोनों व्यवसायियों के पास से दो लाख तथा चार सौ ग्राम सोने के आभूषण लूट लिये थे.
इस घटना को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में किया है. टीम में सोनपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रवि कुमार, नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विजय कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है.
चार माह पहले भी अपराधियों ने किया था लूट का प्रयास
स्वर्ण आभूषण व्यवसायी अवतार सिंह पर चार माह पहले भी अपराधियों ने गोली बारी की थी और लूटने का प्रयास किया था. हालांकि इस मामले में को प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. दूसरी बार शुक्रवार की देर शाम को अपराधियों ने लूटपाट के दौरान अवतार सिंह की हत्या कर दी. अवतार सिंह को पेट में गोली मारी गयी थी जबकि सर्वजीत सिंह को कंधे पर गोली लगी है.
अवतार सिंह तथा सर्वजीत सिंह आपस में निकटतम रिश्तेदार हैं और दोनों बिहार तथा झारखंड के कई शहरों में सोने के आभूषण घूम -घूम कर बेचते थे. इसी क्रम में दोनों व्यवसायी हजारीबाग से आभूषण बेचकर सुबह में छपरा पहुंचे थे. छपरा साहेबगंज सोनारपट्टी में कई व्यवसायियों के आभूषण बेचकर देर शाम को छपरा जंक्शन जा रहे थे. इसी दौरान बस स्टैंड के पास अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों की गोली से मारे गये व्यवसायी के शव का रात में ही पोस्टमार्टम कराकर सुरक्षित रखा गया है और परिजनों के आने का इंतजार पुलिस कर रही है.
अरुण साह गिरोह का हाथ होने की आशंका : आभूषण व्यवसायी की हत्या करने तथा लूटपाट में अरुण साह गिरोह का हाथ होने की आशंका है. कुख्यात अपराधी अरुण साह वर्तमान समय में भागलपुर केंद्रीय कारा में बंद है और उसे स्वर्ण आभूषण व्यवसायियों को लूटने के मामले में महारत हासिल है. सूरत, राजस्थान समेत कई राज्यों में उसके खिलाफ स्वर्ण आभूषण लूट का मामला दर्ज है. छपरा शहर के भी स्वर्ण आभूषण व्यवसायियों को कई बार लूट चुका है.
अरुण साह से संबंध रखने वाले कई अपराधी छपरा मंडल कारा में बंद हैं. पुलिस ने संदेह के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement