डीएम व एसपी की उपस्थिति में शराब की भरी बोतलों पर चला बुलडोजर
Advertisement
तीन हजार लीटर शराब को किया गया नष्ट
डीएम व एसपी की उपस्थिति में शराब की भरी बोतलों पर चला बुलडोजर दाउदपुर (मांझी) : बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत थाना में जब्त शराब को नष्ट करने के आदेश पर बुधवार को दाउदपुर स्थित थाना में डीएम, एसपी तथा उत्पाद अधीक्षक, एकमा पुलिस निरीक्षक व मांझी बीडीओ की उपस्थिति में जब्त शराब पर […]
दाउदपुर (मांझी) : बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत थाना में जब्त शराब को नष्ट करने के आदेश पर बुधवार को दाउदपुर स्थित थाना में डीएम, एसपी तथा उत्पाद अधीक्षक, एकमा पुलिस निरीक्षक व मांझी बीडीओ की उपस्थिति में जब्त शराब पर बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया. इस दौरान तीन हजार लीटर शराब नष्ट की गयी.
बताते चले कि बिहार सरकार द्वारा एक अप्रैल, 2016 को पूरे बिहार में शराबबंदी लागू है जिसे विभाग व उच्च अधिकारियों के मिले निर्देश पर थाना में जब्त शराब को नष्ट करने का आदेश मिलते ही सारण डीएम हरिहर प्रसाद और एसपी हरि किशोर राय, उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से दाउदपुर थाना के जब्त शराब को नष्ट कराया.
उसके बाद डीएम व एसपी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि शराब बंदी और शराब नष्टीकरण पुलिस प्रशासन की एक बड़ी मुहिम है जिसे हर हाल में पूरा किया जायेगा. इसके लिए जिले के सभी थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement