छपरा (सारण) : पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के नारायणपुर-पसराहा स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक में कुछ गड़बड़ी (ब्रिच) हो जाने के कारण एक ट्रेन का निरस्तीकरण तथा पांच जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिये गये हैं. इस आशय की जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि कटिहार से प्रस्थान करने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस निरस्त रही. नौ नवंबर को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
उन्होंने बताया कि छह नवंबर को गुवाहाटी से प्रस्थान कर चुकी 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटिहार-पूर्णिया-सहरसा-मानसी के रास्ते चलायी जायेगी. इसी तरह छह नवंबर को डिब्रूगढ़ टाउन से प्रस्थान कर चुकी 15903 डिब्रूगढ़ टाउन-चंडीगढ़ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटिहार-पूर्णिया-सहरसा के रास्ते चलायी गयी.
सात नवंबर को किशनगंज से प्रस्थान करने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटिहार-पूर्णिया-सहरसा-मानसी के रास्ते चलायी जायेगी. छह नवंबर को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान कर चुकी 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध-असम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटिहार-पूर्णिया-सहरसा-मानसी के रास्ते जायेगी.छह नवंबर को न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान कर चुकी 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटिहार-पूर्णिया-सहरसा-मानसी के रास्ते चलेगी.
छह नवंबर को गुवाहाटी से प्रस्थान कर चुकी 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मालदा टाउन कियूल-पूर्णिया के रास्ते चलेगी. सात नवंबर को न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान करने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नयी दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटिहार-पूर्णिया-सहरसा-मानसी के रास्ते चलायी गयी.